Advertisement
तीन घायल, तनाव का माहौल
सीमेंट कारखाने में श्रमिक नियुक्ति को लेकर मचा बवाल सीटू व आइएनटीटीयूसी के समर्थकों के बीच मारपीट कामकाज रहा ठप, पुलिस पिकेटिंग जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी के राजगंज ब्लॉक स्थित एक सीमेंट कारखाने में श्रमिक नियुक्ति को लेकर सीटू व आइएनटीटीयूसी के समर्थकों के बीच मारपीट की घटना घटी. जिसमें दोनों पक्ष के तीन लोग घायल […]
सीमेंट कारखाने में श्रमिक नियुक्ति को लेकर मचा बवाल
सीटू व आइएनटीटीयूसी के समर्थकों के बीच मारपीट
कामकाज रहा ठप, पुलिस पिकेटिंग
जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी के राजगंज ब्लॉक स्थित एक सीमेंट कारखाने में श्रमिक नियुक्ति को लेकर सीटू व आइएनटीटीयूसी के समर्थकों के बीच मारपीट की घटना घटी. जिसमें दोनों पक्ष के तीन लोग घायल हो गये. इस घटना से सीमेंट कारखाने का कामकाज आज ठप रहा. कारखाने में तनाव का माहौल बना हुआ है. पुलिस कर्मचारी तैनात किये गये. मिली जानकारी के अनुसार,कारखाने में नये मालिक के आने के बाद उत्पादन पहले से वृद्धि हुआ है.
काम का दबाव कम करने के लिए सीटू की ओर से कारखाने में और श्रमिक नियुक्ति के लिए आवेदन किया गया. दूसरी ओर, इस प्रस्ताव पर आइएनटीटीयूसी के कुछ समर्थकों को आपत्ति है. उनका कहना है नये आदमी नहीं लेने दिया जायेगा. उत्पादन के साथ साथ पुराने श्रमिकों की आय भी बढ़ी है. नये श्रमिक नियुक्ति करने पर आय में कटौती हो जायेगी. इस बात को लेकर चल रहे बाद-विवाद के बीच आइएनटीटीयूसी के कुछ कर्मचारी सीटू में शामिल हो गये.
आज सुबह कारखाने में काम करने आये नये श्रमिकों को सीटू ने रोक दिया. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया. देखते ही देखते विवाद हाथापाई में तब्दील हो गयी. दोनों पक्ष के तीन लोग घायल हो गये. सीटू नेता कृष्ण सेन ने बताया कि आइएनटीटीयूसी छोड़ कर सीटू में शामिल होने के कारण तृणमूल समर्थकों ने उनके कर्मचारियों को पीटा है.
दूसरी ओर, आइएनटीटीयूसी के ब्लॉक अध्यक्ष तपन दे ने बताया कि इलाके के कुछ बेरोजगार लड़कों को कारखाने में नौकरी देने की व्यवस्था की गयी थी. आज नये श्रमिक जब काम पर गये तो सीटू समर्थकों ने उन्हें रोका व उनके साथ मारपीट की. स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस तैनात किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement