Advertisement
दो महीने बाद भी श्मशान घाट की टूटी चिमनी का निर्माण नहीं
धुआं व राख से जीना मुश्किल, पूरे इलाके में फैल रहा है प्रदूषण, वार्डवासियों में भारी गुस्सा सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के महानंदा नदी के तट एवं एक नंबर वार्ड में स्थित किरणचंद श्मशान घाट में लगे विद्युत शवदाह चूल्हे की टूटी चिमनी की वजह से इलाके में प्रदूषण फैल रहा है. प्रदूषण के कारण लोगों […]
धुआं व राख से जीना मुश्किल, पूरे इलाके में फैल रहा है प्रदूषण, वार्डवासियों में भारी गुस्सा
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के महानंदा नदी के तट एवं एक नंबर वार्ड में स्थित किरणचंद श्मशान घाट में लगे विद्युत शवदाह चूल्हे की टूटी चिमनी की वजह से इलाके में प्रदूषण फैल रहा है. प्रदूषण के कारण लोगों पर काफी दुष्प्रभाव पड़ रहा है. तकरीबन दो महीने पहले आंधी-तूफान में चिमनी टूट गई थी.
दूसरे दिन सिलीगुड़ी नगर निगम में नवगठित वाम बोर्ड के मेयर अशोक भट्टाचार्य व नवनिर्वाचित वार्ड की भाजपा पार्षद मालती राय ने श्मशान घाट का दौरा किया था और टूटी चिमनी का जायजा लिया था.
मेयर ने चिमनी की जल्द मरम्मती कराये जाने का आश्वासन भी दिया था, लेकिन दो महीने बीत जाने के बावजूद चिमनी मरम्मत न होने से वार्डवासियों में अब गुस्सा फूट पड़ा है. लोगों का कहना है कि अगर चिमनी जल्द मरम्मत नहीं की गई, तो आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा.
श्मशान घाट में शवदाह नहीं करने दिया जायेगा. लोगों ने श्मशान घाट में ताला जड़ने की भी धमकी दी. वार्डवासी किरण महतो का कहना है कि टूटी चिमनी से निकल रहे धुएं के कारण घरों में रहना मुहाल हो गया है.
पूरे घर की बार-बार सफाई करने के भी राख जैसी स्थिति बनी रहती है. लक्ष्मी देवी का कहना है कि घरों के किसी भी सामान को हाथ लगाने पर हाथ काला हो जाता है. खाना बनाने में दिक्कतें होती हैं. धुएं और राख के बीच खाना बनाना पड़ता है. धुआं एवं राख के कारण लोगों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है.
खासकर बच्चे, वृद्ध एवं कमजोर शरीर वाले लोग अधिक प्रभावित हो रहे हैं और आये दिन बीमार हो रहे हैं. शवदाह के क्रम में दरुगध की वजह से यहां रह पाना मुश्किल हो जाता है.
क्या कहना है तृणमूल का
तृणमूल कांग्रेस के दाजिर्लिंग जिला (समतल) इकाई के महासचिव व एक नंबर वार्ड के पूर्व पार्षद संजय पाठक ने कहा कि टूटी चिमनी के कारण लोगों पर बुरा असर पड़ रहा है.
इस वजह से एक नंबर वार्ड का सिलीगुड़ी जंक्शन, कुलीपाड़ा, राजेन्द्रनगर, धर्मनगर के अलावा पूरा इलाका प्रभावित हो रहा है. लोगों का उठना-बैठना, खाना-पीना ही नहीं, बल्कि जीना मुहाल हो गया है.
श्री पाठक ने धमकी भरे लहजे में निगम को चेतावनी देते हुए कहा कि या तो टूटी चिमनी की जल्द मरम्मती करे अन्यथा लोगों को लकड़ी की चिता में शवदाह करने की व्यवस्था करें. जल्द मरम्मत न होने पर तृणमूल कांग्रेस श्मशान घाट में ताला जड़कर आंदोलन करेगी.
क्या कहना है भाजपा का
भाजपा के सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र के कुल 6 वार्डो के पर्यवेक्षक कन्हैया पाठक का कहना है कि चिमनी के टूटने के दो महीने होने चले, लेकिन अभी तक इसकी मरम्मत नहीं की गई.
मेयर अशोक भट्टाचार्य ने जल्द मरम्मत करने का आश्वासन देकर अभी तक इसे अभी तक ठीक नहीं कराया गया. इस वजह से इलाके में प्रदूषण फैल रहा है और लोग प्रभावित हो रहे हैं. बीमार पड़ रहे हैं. श्री पाठक ने चेतावनी देते हुए कहा कि इसे जल्द ठीक न कराया गया, तो लोग सड़कों पर उतर आयेंगे.
श्मशान घाट में शवदाह बंद करा दिया जायेगा. घाट के गेट पर ताला जड़ दिया जायेगा. हुआ तो भाजपा निगम में घेराव, धरना-प्रदर्शन भी करेगी.
क्या कहना है वार्ड पार्षद का
एक नंबर वार्ड की भाजपा पार्षद मालती राय का कहना है कि दो महीने बाद भी चिमनी की मरम्मत न होना यह काफी चिंता का विषय है.
श्रीमति राय ने कहा कि इस मुद्दे पर कल यानी मंगलवार को ही मेयर से मुलाकात कर जल्द मरम्मत कराने की गुजारिश की थी.
मेयर ने दो-चार दिनों में ही कोलकाता से विशेषज्ञ, इंजीनियरों को बुलाकर जल्द मरम्मत कराने का आश्वासन दिया है.
दूसरी ओर, इस मुद्दे पर प्रभात खबर के प्रतिनिधि द्वारा मेयर अशोक भट्टाचार्य से फोन पर संपर्क करने पर उन्होंने एक मीटिंग में व्यस्त होने का हवाला देकर फोन कट कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement