सिलीगुड़ी. 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस से पहले किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के सभी रेलवे स्टेशनों पर जोरदार सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है. खासकर एनजेपी स्टेशन पर विशेष चौकसी बरती जायेगी. एनजेपी रेलवे स्टेशन पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के प्रमुख स्टेशनों में शुमार है. खासकर उत्तर बंगाल के रेलवे नेटवर्क में इस स्टेशन की एक अलग महत्ता है. यहां हर दिन ही भारी संख्या में रेल यात्रियों की आवाजाही होती है. इसके अलावा सामरिक दृष्टिकोण से भी यह स्टेशन काफी संवेदनशील है. इस क्षेत्र में तैनात सेना तथा अर्धसैनिक बलों के जवान भारी संख्या में इसी स्टेशन से आवाजाही करते हैं.
इन तमाम पहलुओं को देखते हुए एनजेपी रेलवे स्टेशन की सुरक्षा चाक-चौबंद की जा रही है. एनजेपी रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के कटिहार डिवीजन के आरपीएफ के सीनियर डिवीजनल सिक्यूरिटी कमिश्नर मोहम्मद शकील यहां पहुंचे. उन्होंने एनजेपी रेलवे स्टेशन के विभिन्न हिस्सों का दौरा किया और सुरक्षा की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक की. बाद में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए मोहम्मद शकील ने कहा कि एनजेपी रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था बागडोगरा एयरपोर्ट के तर्ज पर की जायेगी. इसके लिए एभी आवश्यक इंतजाम किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि एनजेपी रेलवे स्टेशन पर पहले से ही सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं.
लेकिन इसकी ठीक से मोनिटरिंग नहीं हो रही है. अब मोनिटरिंग की व्यवस्था ठीक की जायेगी. जो सीसीटीवी कैमरे खराब होंगे उनको बदल दिया जायेगा. इसके साथ ही सामानों की जांच करने के लिए जो स्कैनर मशीन लगाये गये हैं, वहां भी 24 घंटे आरपीएफ के जवान की तैनाती की जायेगी. आम तौर पर यह देखा जा रहा है कि गेट पर मेटल डिटेक्टर तथा आगे जाकर स्कैनर मशीन लगाये जाने के बाद भी इसका ठीक से उपयोग नहीं हो रहा है. ऐसे यात्रियों की संख्या काफी अधिक है, जो मेटल डिटेक्टर लगाये होने के बावजूद साइड से निकल जाते हैं. इसके अलावा स्कैनर मशीन में सामानों की जांच भी नहीं करायी जाती.
इस तरह की लापरवाही को खत्म किया जायेगा. उन्होंने कहा कि चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आरपीएफ तथा अन्य रेलवे कर्मचारियों को अलग से प्रशिक्षण दिया जायेगा. एनजेपी रेलवे स्टेशन अपने आप में काफी महत्वपूर्ण स्टेशन है और यहां सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मोहम्मद शकील ने आगे कहा कि विभिन्न ट्रेनों में सवार होने वाले यात्रियों की भी वीडियो रिकार्डिग करायी जायेगी. उन्होंने माना कि एनजेपी रेलवे स्टेशन से बाहर पार्किग की बहुत बड़ी समस्या है. पार्किग की उपयुक्त व्यवस्था होना सुरक्षा की दृष्टिकोण से भी काफी महत्वपूर्ण है. पार्किग की समस्या दूर करने के लिए वह एक विशेष योजना पर रेलवे के उच्चधिकारियों से बातचीत करेंगे.सीनियर डिवीजन सिक्यूरिटी कमिश्नर मोहम्मद शकील ने आगे कहा कि रेलवे अपनी जमीन पर जबरिया कब्जा खत्म करायेगी. एनजेपी तथा सिलीगुड़ी इलाके में रेलवे की काफी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है. इस अवैध कब्जे को खत्म करने के लिए रेलवे शीघ्र ही एक विशेष अभियान शुरू करेगी.
राज्य सरकार से मांगा सहयोग
एनजेपी रेलवे स्टेशन सहित इस इलाके में विभिन्न रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा चाक-चौबंद करने तथा स्टेशन के बाहर पार्किग की व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए रेलवे ने राज्य सरकार से सहयोग मांगा है. मोहम्मद शकील ने कहा कि राज्य सरकार के सहयोग से एनजेपी रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था बागडोगरा एयरपोर्ट के तर्ज पर की जा सकेगी.