13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समिट होटल एंड रिसॉर्ट्स का एक्सपीरियंस सेंटर खुला

सिलीगुड़ी. समिट होटल एंड रिसॉर्टस की विभिन्न सुविधाएं, सदस्यता प्रक्रिया आदि के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी देने के लिए शहर के सिटी सेंटर मॉल में आज समिट एक्सपीरियंस सेंटर यानी अनुभव केंद्र का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए समिट के सीईओ सुमित मित्रुका ने […]

सिलीगुड़ी. समिट होटल एंड रिसॉर्टस की विभिन्न सुविधाएं, सदस्यता प्रक्रिया आदि के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी देने के लिए शहर के सिटी सेंटर मॉल में आज समिट एक्सपीरियंस सेंटर यानी अनुभव केंद्र का उद्घाटन किया गया.

इस अवसर पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए समिट के सीईओ सुमित मित्रुका ने उत्तर बंगाल व सिक्किम में फैले कंपनी के 12 लक्जरी होटल व रिसॉर्टस एवं यहां मिलने वाली तमाम अत्याधुनिक सुविधाओं के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि समिट के होटल व रिसॉर्टस गंगतोक, कालिंपोंग, नेपाल, नामची, सिलीगुड़ी आदि जगह में मौजूद है.

समिट के मेंबरशिप कार्ड धारकों को होटल के रूम से लेकर स्पा, खान-पान व तमाम चीजों में आकर्षक छूट तथा वीआइपी सेवा दी जाती है. आज इन अनुभव केंद्र के उद्घाटन के मौके पर पहले 300 नये मेंबरशिप कार्डधारकों को मात्र 99 हजार रुपये में समिट की सदस्यता प्राप्त होगी. समिट सदस्यों को समिट के किसी भी होटल में रहने के लिए 40 रूम नाइट, 10 स्पा सेशन, 50 लोगों के लिए पार्टी, फूड, बेंकेट हॉल आदि की सुविधा, खाने-पीने का छह वाउचर आदि वीआइपी सेवा उपलब्ध होगी. संवाददाता सम्मेलन में कंपनी के कॉरपोरेट सेल्स अधिकारी अजरून बनर्जी समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें