इंसेफलाइटिस से बढ़ते प्रकोप से सिलीगुड़ी सहित पूरे उत्तर बंगाल में स्थिति गंभीर बनी हुई है. खास कर दाजिर्लिंग, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी तथा अलीपुरद्वार जिले में इसका अच्छा खासा असर है. मेडिकल सूत्रों ने बताया कि आज जिन तीन लोगों की मौत यहां हुई है, उसमें से दो कूचबिहार जिले के थे, जबकि एक जलपाईगुड़ी जिले के थे. इनलोगों को बुखार की शिकायत के बाद पिछले दिनों उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भरती कराया गया था. मेडिकल सूत्रों ने बताया कि वीरपाड़ा की रहनेवाली सुमित्र उरांव (45) नामक एक महिला की जापानी इंसेफलाइटिस से मौत हो गयी.
कूचबिहार के दो लोगों की मौत हुई है. अजित मोदक (42) तथा अपूर्व तालिव (28) की मौत भी इसी बीमारी की वजह से हो गयी. इसमें से अपूर्व तालिब कूचबिहार जिले के मेखलीगंज का रहनेवाला था. इस बीच इंसेफलाइटिस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी विश्वरंजन सतपती ने पांच जिलों के स्वास्थ्य अधिकारियों को लेकर यहां एक उच्च स्तरीय बैठक की. इस बैठक में दाजिर्लिंग, उत्तर दिनाजपुर, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी तथा अलीपुरद्वार जिले के स्वास्थ्य अधिकारी शामिल हुए. इस बैठक में विभिन्न सरकारी सदर अस्पतालों के डॉक्टरों को भी बुलाया गया था. बैठक में इंसेफलाइटिस की बीमारी से निपटने के लिए विभिन्न उपायों पर चरचा की गयी.