17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूस्खलन से रेल पटरी क्षतिग्रस्त, ट्रेनों की आवाजाही बाधित

फरक्का-मालदा और फरक्का-अजीमगंज रेलखंड पर भूस्खलन, युद्धस्तर पर चल रहा मरम्मत का काम विभिन्न स्टेशनों पर रातभर रुकी रहीं ट्रेनें कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया मालदा/फरक्का : मूसलाधार बारिश से मालदा डिवीजन के फरक्का-मालदा तथा फरक्का-अजीमगंज रेलखंड पर कई स्थानों पर रेलवे ट्रैक के धंस जाने से कई प्रमुख ट्रेनों का परिचालन […]

फरक्का-मालदा और फरक्का-अजीमगंज रेलखंड पर भूस्खलन, युद्धस्तर पर चल रहा मरम्मत का काम
विभिन्न स्टेशनों पर रातभर रुकी रहीं ट्रेनें
कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया
मालदा/फरक्का : मूसलाधार बारिश से मालदा डिवीजन के फरक्का-मालदा तथा फरक्का-अजीमगंज रेलखंड पर कई स्थानों पर रेलवे ट्रैक के धंस जाने से कई प्रमुख ट्रेनों का परिचालन बाधित है.
जबकि कई ट्रेनों के रूट बदल दिये गये हैं. शनिवार देर रात को भूस्खलन व रेलवे पटरी के दो जगहों में क्षतिग्रस्त होने की घटना के बाद ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोक दिया गया. रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुर्शिदाबाद के जंगीपुर के निकट सुजनीपाड़ा स्टेशन व मालदा के कालियाचक अंतर्गत बाखरपुर रेलवे स्टेशन इलाके में भूस्खलन के कारण रेलवे पटरी क्षतिग्रस्त हो गयी. कई ट्रेनों को दूसरे रास्ते से ले जाया जा रहा है. रविवार सुबह सात बज कर 10 मिनट पर मालदा-आजिमगंज लोकल ट्रेन सेवा को रेलवे प्रबंधन ने रद्द कर दी.
उस रूट से गरीब रथ ट्रेन को ले जाया गया. पूर्व रेलवे के मालदा डिवीजन के डीआरएम राजेश अग्रवाल ने बताया कि बारिश के कारण रेलवे लाइन की मिट्टी नरम हो गयी है. उन्होंने बताया कि ऐसे भी गौड़ मालदा स्टेशन से बैष्णवनगर जामिरघाटा स्टेशन का 10 किलोमीटर इलाका भूस्खलन जोन के अंतर्गत चिह्न्ति किया गया है.
चार साल पहले इस बाखरपुर रेलवे लाइन में भूस्खलन के चलते एक यात्री भरती ट्रेन बेपटरी हो गयी थी. उस दौरान मौत की कोई घटना नहीं घटी. डीआरएम ने बताया कि तेज व लगातार बारिश के कारण ही शनिवार देर रात को मालदा डिवीजन के दो रेलवे पटरी पर भूस्खलन से रेलवे पटरी के क्षतिग्रस्त होने की घटना घटी. युद्धस्तर पर पटरी की मरम्मत का काम किया जा रहा है. रेलवे पटरी के ठीक होने में कितना वक्त लगेगा, इस बारे में डीआरएम कुछ बता नहीं पाये.
मालदा-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल व गौड़ मालदा एक्सप्रेस को मालदा स्टेशन पर ही रोक दिया गया. जबकि हावड़ा-मालदा एक्सप्रेस, बर्दवान नगरदीप धाम एक्सप्रेस तथा साहिबगंज-आजिमगंज पैसेंजर ट्रेन के रूट में बदलाव किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें