28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डंपिंग ग्राउंड की स्थिति देख कर भड़के मंत्री गौतम देव,आज फिर करेंगे दौरा

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के बाइपास के निकट स्थित डंपिंग ग्राउंड की खराब स्थिति को देख कर उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव का पारा सातवें आसमान पर है. कल जब वह उस इलाके से गुजर रहे थे, तब डंपिंग ग्राउंड की खराब स्थिति को देख कर उन्हें बहुत बुरा लगा. उन्होंने अपने मोबाइल कैमरे से पूरे […]

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के बाइपास के निकट स्थित डंपिंग ग्राउंड की खराब स्थिति को देख कर उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव का पारा सातवें आसमान पर है. कल जब वह उस इलाके से गुजर रहे थे, तब डंपिंग ग्राउंड की खराब स्थिति को देख कर उन्हें बहुत बुरा लगा. उन्होंने अपने मोबाइल कैमरे से पूरे इलाके की रिकॉर्डिग की.

आज सिलीगुड़ी में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान मंत्री गौतम देव ने डंपिंग ग्राउंड की खराब स्थिति को मीडिया के सामने उजागर किया. मंत्री गौतम देव ने कहा कि डंपिंग ग्राउंड की स्थिति काफी खराब है. पूरे इलाके में कचरा फैला हुआ है.

सड़क पर जहां-तहां कचरा फैलने के अलावा जल जमाव की भी स्थिति बनी हुई है. इसकी वजह से उस इलाके में रह रहे लोगों को प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है. मंत्री गौतम देव ने कहा कि इस तरह की लापरवाही को बरदाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने इस मुद्दे को लेकर सिलीगुड़ी के नये मेयर अशोक भट्टाचार्य की भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि नगर निगम के कर्मचारी डंपिंग ग्राउंड के सामने सड़क पर ही कचरा फेंक रहे हैं. इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी साफ-सफाई की समस्या बनी हुई है. उन्होंने मेयर अशोक भट्टाचार्य से इस दिशा में कार्रवाई करने की भी मांग की. इसके साथ ही उन्होंेन इस मामले को लेकर एसजेडीए को एक चिट्ठी लिखने का निर्देश दिया है. श्री देव ने बताया कि एसजेडीए की ओर से सिलीगुड़ी नगर निगम को यह चिट्ठी दी जायेगी. श्री देव ने आगे बताया कि वह कल बुधवार को एक बार फिर से डंपिंग ग्राउंड इलाके का दौरा करेंगे. डंपिंग ग्राउंड की समस्या दूर करने के लिए राज्य सरकार की ओर से उन्होंने हरसंभव सहायता का भी आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें