पीड़ित किशोरी का उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भरती होने के कारण अदालत में पेशी नहीं हो सकी. विदित हो कि आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कल सिलीगुड़ी के 36 नंबर वार्ड के शांतिनगर के बहूूबाजार में ग्रामीणों ने काफ ी हंगामा किया था.
प्रदर्शनकारियों के दबाव पर ही पुलिस ने चार दिन पुरानी वारदात का कल मामला दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए मजबूर हुई. आरोपी प्रफुल्लों रेलवे का सेवानिवृत कर्मचारी है और बहूबाजार का रहनेवाला है. उसपर पड़ोस की 17 वर्षीय एक बीमार किशोरो को सौ रुपये का लालच दिखाकर अपने घर में ही जोर-जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने का आरोप है.