30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन महिला सेक्स वर्कर रंगे हाथ गिरफ्तार

सिलीगुड़ी: 12 जून, यानी शुक्रवार को प्रभात खबर में छपी खबर ‘सिलीगुड़ी में खुलेआम घूम रही महिला सेक्स वर्कर’ ने रंग दिखाया है. इस खबर को सिलीगुड़ी पुलिस ने गंभीरता से लिया और आज तीन महिला सेक्स वर्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. दोपहर करीब एक बजे सिलीगुड़ी कंचनजंगा स्टेडियम के सामने विधान रोड […]

सिलीगुड़ी: 12 जून, यानी शुक्रवार को प्रभात खबर में छपी खबर ‘सिलीगुड़ी में खुलेआम घूम रही महिला सेक्स वर्कर’ ने रंग दिखाया है. इस खबर को सिलीगुड़ी पुलिस ने गंभीरता से लिया और आज तीन महिला सेक्स वर्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. दोपहर करीब एक बजे सिलीगुड़ी कंचनजंगा स्टेडियम के सामने विधान रोड में दिनदहाड़े एक व्यवसायी का कीमती मोबाइल छीन कर तीनों मोलभाव कर रही थीं.

उसी दौरान संवाददाता की शिकायत पर सिलीगुड़ी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों महिलाओं को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. व्यवसायी से मोबाइल छिनताई की पूरी वारदात खुफिया कैमरे में कैद हो गयी और वारदात की कवरेज होने की भनक लगते ही तीनों सेक्स वर्करों ने व्यवसायी को मोबाइल लौटा कर भगा दिया. बाद में तीनों महिलाएं संवाददाता के पीछे पड़ गयीं और उन्हें पकड़ने की कोशिश की. संवाददाता अपनी बाइक छोड ़कर वहां से भागे और फोसिन बिल्डिंग में जाकर शरण ली. वहीं से ही संवाददाता ने सिलीगुड़ी थाना के इंस्पेक्टर अचिंत गुप्त को पूरी वारदात की जानकारी दी. श्री गुप्त के निर्देश पर सब-इंस्पेक्टर पीके बर्मन ने क्राइम विंग व महिला पुलिस के सहयोग से मुहिम चलाकर तीनों महिलाओं को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. इन महिलाओं की गिरफ्तारी में संवाददाता के प्रयास व साहस का इलाके वासियों ने काफी प्रशंसा की.

क्या कहते हैं इलाकावासी
हिलकार्ट रोड के व्यवसायी सुशील रामपुरिया ने कहा कि पांच-छह महिलाओं का एक ग्रुप है जो सुबह से रात तक मेघदूत सिनेमा हॉल, हिलकार्ट रोड, गांजा गली, बाटा गली, सेवक मोड़, हिलकार्ट रोड से विधान रोड को जोड़ने वाली पार्क पैलेस एसी मार्केट गली, कंचनजंघा स्टेडियम के सामने सुबह से रात तक खुलेआम अपना धंधा चलाती है. सेक्स के नाम पर भोले-भाले लोगों के साथ अत्याचार करती हैं. रुपये, मोबाइल व अन्य कीमती सामान लूटने से भी बाज नहीं आती. इनका अत्याचार से लोग काफी परेशान थे. इनकी गंदी हरकतों व बदसलूकी से आम लोग ही नहीं खासतौर पर आम महिलाएं भी काफी परेशान थी. इनका अत्याचार क ई महीनों से काफी बढ़ गया था. लोक-लाज की वजह से लोग इनकी अत्याचारों का विरोध करने से हिचकिचाते हैं. इनकी गिरफ्तारी से लोगों ने अब चैन की सांस ली है.
क्या कहना है पुलिस का
सिलीगुड़ी थाना के इंस्पेक्टर अचिंत गुप्त का कहना है कि क्षेत्र में किसी भी तरह की असामाजिक हरकत बर्दाश्त नहीं की जायेगी. समाज विरोधी चाहे कोई भी क्यों न हो किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ लोगों से भी आवाज उठाने की अपील की है. श्री गुप्त ने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि अपने आस-पास घटने वाली किसी भी तरह के वारदातों की जानकारी 100 डायल कर पुलिस को दें और अनैतिक कार्यो की लड़ाई में पुलिस का सहयोग करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें