सिलीगुड़ी. घरेलू साज-सज्जा के लिए आयातित सामग्रियों का विशेष शेरूम शहर में खोला गया. ‘पूजा-लिव ए लाइफस्टाइल’ नामक इस शोरूम का उद्घाटन शहर के बर्दवान रोड पर गोल्डेन प्लाजा में किया गया.
शौकिन शहरवासियों के लिए पूजा में विभिन्न तरह की सजावटी सामग्री जैसे शोपीस, मिट्टी से बने सामान,कंबल, कार्पेट, चादर, सूटकेस, कैंडेल, चॉकलेट, छतरी, घड़ी, गिफ्ट सामग्रियां उपलब्ध है. शोरूम के मालिक अनिल सिंघल व मुकेश सिंघल ने बताया कि उचित मूल्य में अच्छी गुणवत्ता के साथ ग्राहकों की संतुष्टि ही उनका आदर्श है. इस भव्य अवसर पर शहर के कई व्यापारिक हस्तियां उपस्थित थे. आज उद्घाटन के अवसर पर शोरूम में कुछ सामग्रियों पर आकर्षक छूट भी दिये गये.