आलू, धान के बाद अब आम को लेकर भी मालदा के किसान परेशानी में पड़ गये हैं. महाजनों से रुपये उधार लेकर आम की खेती की.अब आम का उत्पादन अधिक होने के बाद उसकी सही कीमत बाजार में नहीं मिल रही है.इससे आम किसान चिंतित हैं. किसानों का कहना है कि महाजनों के रुपये समय पर नहीं दे पाये तो घर-जमीन गिरबी रखनी पड़ेगी. सूद समेत असल समय पर लौटाने के लिए महाजनों की ओर से चेतावनी दी जा रही है. उल्लेखनीय है कि बीते 23 मई को चांचल महकमा के पुकुरिया थाने के धामोली गांव के किसान जामिरुद्दीन शेख (45) ने फसलों के नुकसान के बाद आत्महत्या कर ली थी. उसने चार बीघा जमीन पर आलू व धान की खेती की थी. उसने महाजन से 50 हजार रुपये उधार लिये थे. बाद में फसलों के नुकसान के बाद महाजन रुपये के लिए उसपर दबाव दे रहे थे. रुपये नही देने पर घर छीन लेने की धमकी भी उसे दी गयी थी. दबाव में आकर व डर से उसने आत्महत्या कर ली थी. बीते 22 अप्रैल को गाजोल थानांतर्गत कोहिनूर गांव के आलू किसान फजलुर रहमान (35) व महाकांदर गांव के आलू किसान वरुण सरकार (30) ने आत्महत्या किया था.
उन दोनों ने भी महाजनों से एक लाख रुपये उधार लिया था. मृत फजलुर के भाई नजरुल इस्लाम व वरुण सरकार के रिश्तेदार सितेश सरकार ने बताया कि महाजनों से एक लाख रुपये उधार लेकर उन्होंने आलू की खेती की थी. जमीन में आलू का व्यापक उत्पादन हुआ था, लेकिन उन्हें थोक व्यवसायियों से एक से दो रुपये प्रति किलो आलू के दाम मिल रहे थे. सही मूल्य नहीं मिलने से व महाजन के दबाव में आकर उन्होंने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली. मालदा के गाजोल, हबिबपुर, बामनगोला, ओल्ड मालदा, चांचल, रतुआ ब्लॉक में धान व आलू का फलन ज्यादा हुआ है. इसके अलावा जिले के 15 ब्लॉकों के करीब पांच लाख किसान आम की खेती के साथ जुड़े हुए हैं.