Advertisement
सभी अस्पताल में भरती, हालत गंभीर
दिल्ली के कुछ लड़कों के साथ हुआ था विवाद दार्जिलिंग : नौकरी के सिलसिले में दिल्ली के गुड़गांव में रह रहे दार्जिलिंग के तीन युवकों पर जानलेवा हमले की खबर मिली है. गोजमुमो की दिल्ली शाखा के अध्यक्ष मनोज शंकर ने दूरभाष पर इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दार्जिलिंग के तिस्ता वैली […]
दिल्ली के कुछ लड़कों के साथ हुआ था विवाद
दार्जिलिंग : नौकरी के सिलसिले में दिल्ली के गुड़गांव में रह रहे दार्जिलिंग के तीन युवकों पर जानलेवा हमले की खबर मिली है. गोजमुमो की दिल्ली शाखा के अध्यक्ष मनोज शंकर ने दूरभाष पर इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दार्जिलिंग के तिस्ता वैली निवासी सागर राई,अभिषेक राई व देव कुमार सुब्बा पर दिल्ली के गुड़गांव में बीते शनिवार को जानलेवा हमला किया गया था. तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. सागर राई की हालत काफी गंभीर है.
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, तीनों युवक कई सालों से दिल्ली के गुड़गांव में एक कंपनी में काम करते हैं. वे वहां किराये पर घर लेकर रहते थे. शनिवार को तीनों अपने घर में छुट्टी मना रहे थे. उनलोगों के साथ दिल्ली के और भी लोग रहते थे. किसी बात को लेकर उनलोगों के साथ तीनों युवकों का विवाद व मारपीट हुई. मारपीट के दौरान उनलोगों ने दार्जिलिंग के युवकों पर जानलेवा हमला कर दिया.
अभिषेक राई व देव कुमार सुब्बा गुड़गांव के एक अस्पताल में भरती है, वही सागर राई दिल्ली के मेडिकल कॉलेज में इलाजरत है. श्री शंकर ने बताया कि घटना की जानकारी दार्जिलिंग के सांसद सुरेंद्र सिंह अहलुवालिया को दिये जाने के बाद उनके निर्देश पर गुड़गांव थाने में घटना की शिकायत दर्ज करायी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement