कोलकाता: संदेशखाली इलाके में मंगलवार रात एक सक्रिय तृणमूल कार्यकर्ता की चापड़ से हत्या करने के बाद अपराधियों ने उसकी पत्नी का हाथ काट दिया. यह घटना संदेशखाली थाना क्षेत्र के दक्षिण कोड़ाकाटी गांव की है. तृणमूल ने घटना में भाजपा समर्थित अपराधियों के हाथ होने का आरोप लगाया है. मृत तृणमूल कार्यकर्ता का नाम विश्वजीत मंडल उर्फ विषा मंडल (40) बताया गया है. इस घटना को लेकर तनाव है.
तृणमूल कार्यकर्ता की पत्नी को कोलकाता अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है. इस घटना से इलाके में तनाव है. संदेशखाली के दो नंबर पंचायत समिति के अध्यक्ष व स्थानीय तृणमूल नेता श्रीदाम हाउली का आरोप है कि करीब एक साल पहले विश्वजीत मंडल भाजपा छोड़ कर तृणमूल में शामिल हुआ था. तृणमूल में शामिल होने के बाद भाजपा समर्थित अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी. दूसरी ओर, भाजपा का कहना है कि विश्वजीत की हत्या में उसकी पार्टी का कोई हाथ नहीं है.