हालांकि पार्षदों की पहली बैठक के लिए तृणमूल कांग्रेस के नवनिर्वाचित पार्षद कृष्ण पाल को अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. वाम मोरचा ने श्री पाल के नाम का विरोध किया है. उसके बाद भी तृणमूल कांग्रेस शिविर में पूरी तरह से खामोशी है. इस बीच, वाम मोरचा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मेयर तथा चेयरमैन पद के चुनाव हेतु अशोक भट्टाचार्य तथा दिलीप सिंह 15 तारीख को अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
इन लोगों ने कल मंगलवार को सिलीगुड़ी नगर निगम से दो नामांकन पत्र मंगवाये हैं. वाम मोरचा के मेयर पद के उम्मीदवार अशोक भट्टाचार्य ने कहा है कि 15 तारीख को वह तथा दिलीप सिंह अपना नामांकन दाखिल करेंगे. 47 सदस्यीय नगर निगम में वाम मोरचा ने 23 सीटें जीती है और वार्ड नंबर 15 के निर्दलीय पार्षद अरविंद घोष उर्फ अमू दा के समर्थन से बोर्ड बनाने की तैयारी कर ली है.
पिछले दिनों वाम मोरचा की बैठक में सर्वसम्मति से 42 नंबर वार्ड के माकपा पार्षद दिलीप सिंह को चेयरमैन पद का उम्मीदवार घोषित किया गया. अशोक भट्टाचार्य को वाम मोरचा ने पहले से ही मेयर पद का उम्मीदवार घोषित कर रखा है. संख्याबल के हिसाब से इन दोनों का चुना जाना तय है. अब देखना यह है कि तृणमूल कांग्रेस भी दोनों पदों के लिए अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारती है या नहीं. अगर तृणमूल की ओर से भी परचा दाखिल किया जाता है, तो मेयर तथा चेयरमैन पद के लिए चुनाव होना तय है. तृणमूल कांग्रेस के कोई भी नेता इस संबंध में कुछ भी नहीं कहना चाह रहे हैं. पार्टी के जिला अध्यक्ष तथा उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव भी यहां नहीं हैं. अब सबकी नजर 18 तारीख पर लगी है. 18 तारीख को जहां नवनिर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण कराया जायेगा, वहीं मेयर तथा चेयरमैन पद के लिए चुनाव भी संपन्न होगा. यहां उल्लेखनीय है कि हाल ही में संपन्न सिलीगुड़ी नगर निगम के चुनाव में 47 सीटों में से वाम मोरचा ने 23 सीटें जीती है, जबकि तृणमूल कांग्रेस ने 17, कांग्रेस ने 4 तथा भाजपा ने दो सीटें जीती हैं. एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार की जीत हुई है.