17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

80 महिलाओं में 16 को मिली सफलता

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव में इस बार 47 सीटों में से 16 सीटों पर महिला उम्मीदवारों ने जीत हासिल कर 33 प्रतिशत महिला आरक्षण के प्रावधान को चरितार्थ किया हो, लेकिन वास्तविक स्थिति यह है कि इस बार के चुनाव में महिला उम्मीदवारों को उतनी अधिक सफलता नहीं मिली. 47 सीटों के लिए कुल […]

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव में इस बार 47 सीटों में से 16 सीटों पर महिला उम्मीदवारों ने जीत हासिल कर 33 प्रतिशत महिला आरक्षण के प्रावधान को चरितार्थ किया हो, लेकिन वास्तविक स्थिति यह है कि इस बार के चुनाव में महिला उम्मीदवारों को उतनी अधिक सफलता नहीं मिली. 47 सीटों के लिए कुल 80 महिला उम्मीदवार मैदान में थी, लेकिन इनमें से जीत सिर्फ 16 को ही मिली है. इस बार चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने सबसे अधिक 20 महिलाओं को टिकट दिया था, जबकि कांग्रेस ने सबसे कम 14 महिलाओं को मैदान में उतारा था. भाजपा सभी 47 सीटों पर चुनाव लड़ रही थी और भाजपा ने दो सीटें जीतने में कामयाबी हासिल की.

भाजपा ने 18 महिला उम्मीदवार को टिकट दिया था. भाजपा को जो दो सीटें मिली है, वह दोनों ही महिला उम्मीदवारों ने हासिल की है. भाजपा ने वार्ड नंबर 1 तथा वार्ड नंबर 8 में बाजी मारी है. वार्ड नंबर 1 से भाजपा की महिला उम्मीदवार मालती राय तृणमूल कांग्रेस की लालपरी राउत को मात दी. उसी तरह से 8 नंबर वार्ड से भाजपा की खुशबू मित्तल जीती हैं. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की राखी नकीपुरिया को हराया है. इन दो वार्डो के अलावा भाजपा ने वार्ड नंबर 2 से गार्गी चटर्जी, वार्ड नंबर 5 से प्रतिभा देवी सिंह, वार्ड नंबर 9 से सविता देवी अग्रवाल, वार्ड नंबर 11 से श्रद्धा गोयल, वार्ड नंबर 14 से डालिया गुप्ता, वार्ड नंबर 17 से तनिमा घोष, वार्ड नंबर 21 से गार्गी नंदी, वार्ड नंबर 25 से मंजरी मोदक, वार्ड नंबर 28 से अनिता विश्वास, वार्ड नंबर 30 से चैताली गुहा, वार्ड नंबर 31 से जना बागची, वार्ड नंबर 34 से मिठू दे, वार्ड नंबर 35 से अरुनीमा वर्मन, वार्ड नंबर 39 से इती बारूली, वार्ड नंबर 43 से लालू माया छेत्री तथा वार्ड नंबर 47 से रीता कुजुर को मैदान में उतारा था. लेकिन यह सभी उम्मीदवार चुनाव हार गईं.

वार्ड नंबर 9 से भाजपा की हैवीवेट उम्मीदवार सविता देवी अग्रवाल भी दोबारा सिलीगुड़ी नगर निगम में नहीं पहुंच सकीं. उन्हें इस वार्ड से जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. पिछली बार वह कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीती थी. अंतिम समय में भाजपा में जाने से उनको कोई लाभ नहीं हुआ.

कांग्रेस की शिखा राय तथा रूमा नाथ जैसी कई हैवीवेट महिला उम्मीदवार दोबारा चुनाव नहीं जीत पायीं. कांग्रेस ने कुल 14 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया था और उसमें से अधिकांश उम्मीदवारों की हार हुई है. 14 उम्मीदवारों में से सिर्फ सीमा साहा ही वार्ड नंबर 25 से चुनाव जीतने में सफल रही हैं. वह पहले भी इसी वार्ड से कांग्रेस की पार्षद थीं और इस बार दोबारा उनकी जीत हुई है. सीमा साहा ने तृणमूल कांग्रेस की सुरूपा दे को हराया है. जबकि पूर्व बोर्ड में पार्षद रहीं रूमा नाथ को वार्ड नंबर 6 से हार का सामना करना पड़ा.

इस वार्ड से वाम मोरचा के अशोक भट्टाचार्य चुनाव जीते हैं. रूमा नाथ मात्र 319 वोट पाकर पांचवें स्थान पर रहीं हैं. कमोवेश यही स्थिति वार्ड नंबर 46 से शिखा राय की हुई. वर्ष 2009 के चुनाव में शिखा राय इसी वार्ड से चुनाव जीती थी और पूर्ववर्ती बोर्ड में कई महत्वपूर्ण विभागों की एमआईसी भी रही थीं. इस बार दोबारा चुनाव जीतने का उनका सपना चकनाचूर हो गया. मात्र 847 वोट पाकर शिखा राय पांच उम्मीदवारों में सबसे अंतिम स्थान पर रही हैं. इस वार्ड से वाम मोरचा के मुकुल सेनगुप्ता चुनाव जीते हैं. उन्होंने तृणमूल उम्मीदवार जयप्रकाश चौहान उर्फ हिम्मत सिंह को हराया है. कांग्रेस ने वार्ड नंबर 1, 2, 5, 6, 8, 11, 14, 17, 22, 25, 34, 35, 39, 43, 46 तथा 47 से महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था, लेकिन 25 नंबर वार्ड से सिर्फ सीमा साहा ही चुनाव जीतने में सफल रहीं. इसी तरह से तृणमूल कांग्रेस ने 20 महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था. इनमें से सिर्फ दो महिला उम्मीदवार चुनाव जीतने में कामयाब रहीं. वार्ड नंबर 11 से तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर मंजूश्री पाल जीती हैं. उन्होंने भाजपा की श्रद्धा गोयल को हराया है. जबकि वार्ड नंबर 35 से चन्दाणी मंडल को कामयाबी मिली. चन्द्राणी मंडल ने वाम मोरचा को संपा महंत को हराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें