19 अप्रैल को हर साल बटालियन अपना युद्ध सम्मान दिवस मनाता है. इस बटालियन को अशोक चक्र भी प्राप्त हो चुका है. अपने स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान बटालियन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. वीर जवानों का अभिनंदन किया गया. विशेष सैनिक सम्मेलन आदि कार्यक्रम आयोजित किये गये.
Advertisement
गोरखा बटालियन ने पूरे किये 200 साल
सिलीगुड़ी: गोरखा बटालियन ने 200 साल पूरा किया. 24 अप्रैल वर्ष 1815 में लेफ्टिनेंट सर रोबर्ट कोलकुहोन ने अलमोड़ा के पास हवालबाग में गोरखा बटालियन की स्थापना की थी. इस बटालियन ने कई बड़े बड़े युद्ध जैसे भूटान युद्ध, द्वितीय अफगान युद्ध, इराक में आयोजित पहला विश्वयुद्ध व बर्मा में हुए द्वितीय विश्वयुद्ध में अपना […]
सिलीगुड़ी: गोरखा बटालियन ने 200 साल पूरा किया. 24 अप्रैल वर्ष 1815 में लेफ्टिनेंट सर रोबर्ट कोलकुहोन ने अलमोड़ा के पास हवालबाग में गोरखा बटालियन की स्थापना की थी. इस बटालियन ने कई बड़े बड़े युद्ध जैसे भूटान युद्ध, द्वितीय अफगान युद्ध, इराक में आयोजित पहला विश्वयुद्ध व बर्मा में हुए द्वितीय विश्वयुद्ध में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया.
बटालियन ने अब तक 11 युद्ध सम्मान एवं थियेटर सम्मान प्राप्त किया. भारत-पाक युद्ध से लेकर कारगिल तक गोरखा बटालियन ने अपना बेहतर प्रदर्शन कर दुश्मनों को पराजित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement