Advertisement
राज्य चुनाव आयोग के खिलाफ कोर्ट जायेगी भाजपा
जलपाईगुड़ी : लालू के जमाने के जंगल राज को ममता की जंगल राज ने पीछे छोड़ दिया है. कोलकाता नगर निगम चुनाव में राज्य चुनाव आयोग की भूमिका के खिलाफ भाजपा ने अदालत जाने का फैसला लिया है. साथ ही इस मामले को लेकर भाजपा 24 अप्रैल को राज्यपाल के साथ मुलाकात करेगी और उनसे […]
जलपाईगुड़ी : लालू के जमाने के जंगल राज को ममता की जंगल राज ने पीछे छोड़ दिया है. कोलकाता नगर निगम चुनाव में राज्य चुनाव आयोग की भूमिका के खिलाफ भाजपा ने अदालत जाने का फैसला लिया है. साथ ही इस मामले को लेकर भाजपा 24 अप्रैल को राज्यपाल के साथ मुलाकात करेगी और उनसे न्याय की गुहार लगायेगी.
यह बातें भाजपा के केंद्रीय कमेटी के सदस्य तथा राज्य के पार्टी मामलों के प्रभारी सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहीं. वह आज यहां चुनाव प्रचार के लिए आये हैं. इस दौरान पार्टी कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि कोलकाता नगर निगम चुनाव में तृणमूल के तांडव ने बिहार के लालू के जंगल राज की याद ताजा कर दी.
उन्होंने कहा कि वर्तमान में पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी जिस तरह से राज कर रही हैं, उसने लालू के जंगल राज को भी पीछे छोड़ दिया है. केएमसी चुनाव को लेकर रोष प्रकट करते हुए श्री सिंह ने कहा कि तृणमूल ने कोलकाता में स्वच्छ व शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न होने नहीं दिया. चुनाव आयोग से शिकायत किये जाने के बावजूद कोई फायदा नहीं हुआ.
राज्य चुनाव आयोग के साथ तृणमूल की मिलीभगत है. जिस कारण चुनाव के दो दिन बाद चुनाव आयोग छह प्रतिशत वोट बढ़ाने में कामयाब रहा. राज्य चुनाव आयोग पर हमला करते हुए श्री सिंह ने कहा कि राज्य चुनाव आयुक्त सुशांत रंजन उपाध्याय ने साफ बता दिया है कि विपक्षी दलों के शिकायत के साथ चुनाव की कमान संभाल रहे अधिकारियों की रिपोर्ट नहीं मिलती है.
इसलिए न्याय की गुहार के लिये भाजपा ने राज्यपाल से मुलाकात करने व अदालत जाने का फैसला किया है. आज सिद्धार्थ नाथ सिंह ने जलपाईगुड़ी नगरपालिका के पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement