Advertisement
आज अंतिम दिन चुनाव प्रचार में पड़ेगी खलल
जलपाईगुड़ी : चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आंधी-तूफान राजनीतिक दलों का सिरदर्द बन सकता है. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बिजली के गरजने के साथ भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने कुछ ऐसा ही अनुमान किया है. उल्लेखनीय है कि राजनीतिक दलों के लिए चुनाव प्रचार का अंतिम दिन काफी महत्वपूर्ण होता है. […]
जलपाईगुड़ी : चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आंधी-तूफान राजनीतिक दलों का सिरदर्द बन सकता है. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बिजली के गरजने के साथ भारी बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग ने कुछ ऐसा ही अनुमान किया है. उल्लेखनीय है कि राजनीतिक दलों के लिए चुनाव प्रचार का अंतिम दिन काफी महत्वपूर्ण होता है. एक महीने पहले से चुनाव प्रचार करने के बावजूद अंतिम दिन चुनाव प्रचार जोर शोर से किया जाता है. अंतिम दिन के चुनाव प्रचार के दौरान सिर्फ राजनीतिक दलों के उम्मीदवार ही नहीं बल्कि हैवीवेट नेता से लेकर सेलिबेट्री भी चुनाव प्रचार में शामिल हो सकते हैं.
अगर मौसम प्रतिकूल रहा तो सभी योजनाओं पर पानी फिर जायेगा. प्रतिकूल मौसम उत्तर बंगाल के 11 नगरपालिकाओं व एक नगर निगम के लिए चुनाव लड़ रहे राजनीतिक दलों के लिए विलेन बन सकता है.
मौसम विभाग के वेबसाइट से पता चला है कि गुरुवार को जलपाईगुड़ी व कूचबिहार में भारी बारिश, सिलीगुड़ी में बज्रपात के साथ आंधी तूफान व मालदा में घने बादल छाये रहेंगे. 25 अप्रैल यानी चुनाव के दिन उत्तर बंगाल में हल्की बारिश व तूफानी हवा चलने की संभावना है. उल्लेखनीय है कि मंगलवार को ही आंधी-तूफान से मालदा में व्यापक नुकसान हुआ है.
कांग्रेस के टाउन ब्लॉक अध्यक्ष पिनाकी सेनगुप्ता, जलपाईगुड़ी नगरपालिका के निवर्तमान चेयरमैन तथा तृणमूल उम्मीदवार मोहन बोस, माकपा के जिला सचिव सलिल आचार्य व भाजपा के जिलाध्यक्ष दीपेन प्रमाणिक सभी का कहना है कि मौसम खराब रहने पर सभी को हार मानना होगा. मौसम खराब होने पर चुनाव प्रचार में समस्या होगी और इसमें कोई कुछ नहीं कर सकता. यह प्रकृति की लीला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement