Advertisement
दहेज की बकाया रकम के लिए पत्नी को जलाने का आरोप
मालदा : दहेज के बाकी तीन लाख रुपये के लिए पति ने पत्नी को जला कर मारने की कोशिश की. घटना आज सुबह कालियाचक थानांतर्गत बाखरपुर गांव में घटी. नाजुक हालत में आग में जली गृहवधू बुलटी मंडल को मालदा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. गृहवधू के शरीर का 90 फीसदी हिस्सा जल गया है. […]
मालदा : दहेज के बाकी तीन लाख रुपये के लिए पति ने पत्नी को जला कर मारने की कोशिश की. घटना आज सुबह कालियाचक थानांतर्गत बाखरपुर गांव में घटी. नाजुक हालत में आग में जली गृहवधू बुलटी मंडल को मालदा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. गृहवधू के शरीर का 90 फीसदी हिस्सा जल गया है.
चिकित्स्कों ने उसकी हालत को चिंताजनक बताया है. इधर, बेटी को जला कर मारने के आरोप में पिता कुलेश सरकार ने दामाद व बेटी के ससुर के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
पुलिस ने दामाद पलाश मंडल को गिरफ्तार कर लिया है. ससुर फरार है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, कालियाचक के जामिरघाटा की रहनेवाली बुलटी के साथ डेढ़ साल पहले पलाश की शादी हुई थी. उनके छह महीने का एक बच्चा है. कुलेश सरकार का कहना है कि उसका जमाई पेशे से शिक्षक है.
शादी के दौरान उनलोगों ने छह लाख रुपये दहेज देने की मांग की थी. जमीन बेच कर तीन लाख रुपये दिये थे. बाकी तीन लाख रुपये हम नहीं दे पाये. दहेज के बाकी रकम के लिए बेटी के ससुरालवाले उस पर अत्याचार करते थे. दामाद व ससुर ने आज उसे कमरे में बंद कर उसे आग के हवाले कर दिया. स्थानीय लोगों ने ही बुलटी को अस्पताल में भरती कराया. अग्नि दग्ध गृहवधू ने पुलिस को अपना बयान दिया है. उसने आरोपियों की उचित दंड की मांग की है. पुलिस फरार ससुर नृपेन मंडल को तलाश रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement