29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोई अनपढ़, तो कोई एमए पास

चाय बिक्रेता से लेकर बड़े व्यवसायी भी आजमा रहे हैं किस्मत मालदा : मालदा जिले के ओल्ड मालदा नगरपालिका चुनाव के लिए चुनाव प्रचार का काम जोर-शोर से जारी है. हर उम्मीदवार चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. ऐसे में उम्मीदवारों के संबंध में कई दिलचस्प तथ्य सामने आया है. कोई उम्मीदवार […]

चाय बिक्रेता से लेकर बड़े व्यवसायी भी आजमा रहे हैं किस्मत
मालदा : मालदा जिले के ओल्ड मालदा नगरपालिका चुनाव के लिए चुनाव प्रचार का काम जोर-शोर से जारी है. हर उम्मीदवार चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. ऐसे में उम्मीदवारों के संबंध में कई दिलचस्प तथ्य सामने आया है. कोई उम्मीदवार पूरी तरह से अनपढ़ है तो किसी ने एमए कर रखी है. कई उम्मीदवार पैसे के मामले में काफी गरीब हैं तो कई करोड़ों रुपये के मालिक हैं. सामान्य चाय बिक्रेता से लेकर बड़े-बड़े व्यवसायी तक इस चुनाव में अपनी किश्मत आजमा रहे हैं.
इंगलिश बाजार नगरपालिका चुनाव के लिए सभी 29 वार्डो में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों ने नामांकन के समय जो हलफनामा दिया है, उससे इसी तरह के तथ्य सामने आ रहे हैं. आम मतदाताओं की सुविधा के लिए चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों के हलफनामे को अपने बेवसाइट में दे दिया है.
इन हलफनामों के अनुसार, कुल 29 वार्डो में 124 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें से एक दर्जन से अधिक उम्मीदवार माध्यमिक पास हैं, जबकि दो दर्जन से अधिक उम्मीदवारों ने माध्यमिक की परीक्षा पास नहीं की है. करीब 20 उम्मीदवार उच्च माध्यमिक की परीक्षा पास कर चुके हैं. 42 उम्मीदवार विभिन्न विषयों में स्नातक हैं. किसी ने बीए, किसी ने बी-कॉम तथा किसी ने वकालत कर रखी है.
सात उम्मीदवार एमए पास हैं. माध्यमिक या उससे कम पढ़े-लिखे सबसे अधिक उम्मीदवार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस के करीब 12 उम्मीदवार माध्यमिक परीक्षा पास नहीं हैं. आर्थिक दृष्टिकोण से देखा जाये तो कांग्रेस के अधिकांश उम्मीदवार मध्य आय वर्ग के परिवार से हैं. जिला कांग्रेस के महासचिव नरेन्द्र नाथ तिवारी का कहना है कि कांग्रेस ने सभी वर्ग के उम्मीदवारों को टिकट दिया है.
कई गरीब लोग भी मैदान में हैं. आर्थिक तंगी के कारण ऐसे लोगों ने पढ़ाई नहीं की. लेकिन यह लोग समाजसेवा के काम में आगे हैं. यह लोग कभी भी किसी भी प्रकार के घपले एवं घोटाले में शामिल नहीं रहे हैं. इंगलिश बाजार नगरपालिका चुनाव के वाम मोरचा उम्मीदवारों में से 20 उम्मीदवार स्नातक अथवा इससे अधिक पढ़े-लिखे हैं. हालांकि वाम मोरचा के अधिकांश उम्मीदवार गरीब तबके नहीं हैं. 15 नंबर वार्ड के निर्दलीय उम्मीदवार निहार रंजन घोष करोड़पति हैं. वाम मोरचा ने इनका समर्थन किया है. 19 नंबर वार्ड से उनकी पत्नी गायत्री घोष वाम मोरचा के समर्थन से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही हैं. उनकी संपत्ति भी 85 लाख रुपये से अधिक की है.
माकपा के जिला सचिव अंबर मित्र ने हालांकि कहा है कि वह हमारे अधिकृत उम्मीदवार नहीं हैं. वाम मोरचा ने उनके साथ कई निर्दलीय उम्मीदवारों को अपना समर्थन दिया है.
कई उम्मीदवारों की पहले से ही काफी पैतृक संपत्ति रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वाम मोरचा के सभी उम्मीदवार पढ़े-लिखे हैं. तृणमूल कांग्रेस में भी कई उम्मीदवार माध्यमिक पास हैं तो कई बीए-एमए कर चुके हैं. पैसे के मामले में भी यह लोग काफी अमीर हैं. पांच नंबर वार्ड की तृणमूल उम्मीदवार सुमीता बनर्जी संपत्ति के मामले में सब पर भारी हैं. उन्होंने अपनी संपत्ति दो करोड़ 75 लाख बताया है. 8 नंबर वार्ड से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार तथा मंत्री कृष्णोन्दू चौधरी एवं उनकी पत्नी काकली चौधरी भी करोड़पति हैं. 13 नंबर वार्ड के उम्मीदवार तथा जिला युवा तृणमूल के अध्यक्ष अमलान भादुड़ी भी किसी से कम नहीं हैं. इन्होंने अपनी संपत्ति 85 लाख रुपये घोषित की है. इस संबंध में पार्टी के जिला अध्यक्ष मोअज्जम हुसैन ने कहा है कि हमारे सभी उम्मीदवार योग्य है. उनकी संपत्ति को लेकर सवाल उठाना सही नहीं है. शैक्षिक रूप से भी सभी पढ़े-लिखे हैं. भाजपा उम्मीदवारों में भी कई उम्मीदवार माध्यमिक पास हैं तो कई स्नातक एवं वकालत तक पढ़ाई कर चुके हैं. संपत्ति के मामले में 17 नंबर वार्ड से चुनाव लड़ रहे सुरेन्द्र चन्द्र ठाकुर सबसे अमीर हैं.
उनकी संपत्ति 1 करोड़ 10 लाख रुपये से अधिक की है. इसके साथ ही 8 नंबर वार्ड से चुनाव लड़ रही सोमा दास की संपत्ति 90लाख रुपये से अधिक की है. सबसे मजे की बात यह है कि चार नंबर वार्ड से चुनाव लड़ रहे भाजपा उम्मीदवार के पास कोई संपत्ति नहीं है. वह सबसे गरीब उम्मीदवार हैं. भाजपा के जिला अध्यक्ष शुभेन्दू शेखर राय ने कहा है कि हमारे उम्मीदवार यदि अमीर है तो गरीब भी हैं. हमने समाज के हर स्तर के लोगों को टिकट दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें