29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्थ चटर्जी ने किया भारी जीत का दावा

जलपाईगुड़ी : आने वाले नगर निकाय चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की सभी स्थानों पर भारी जीत होगी. यह दावा पार्टी के महासचिव तथा मंत्री पार्थ चटर्जी ने किया. वह उत्तर बंगाल में विभिन्न निकाय चुनाव में प्रचार के लिए आये हुए हैं. आज वह धूपगुड़ी में तृणमूल कांग्रेस द्वारा आयोजित एक रक्तदान शिविर का उद्घाटन […]

जलपाईगुड़ी : आने वाले नगर निकाय चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की सभी स्थानों पर भारी जीत होगी. यह दावा पार्टी के महासचिव तथा मंत्री पार्थ चटर्जी ने किया. वह उत्तर बंगाल में विभिन्न निकाय चुनाव में प्रचार के लिए आये हुए हैं. आज वह धूपगुड़ी में तृणमूल कांग्रेस द्वारा आयोजित एक रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया.
इस दौरान उन्होंने संवाददताओं से बातचीत करते हुए कहा कि पूरे राज्य के साथ-साथ उत्तर बंगाल में विभिन्न निकाय चुनावों भी तृणमूल कांग्रेस की भारी जीत होगी. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि जलपाईगुड़ी तथा कूचबिहार जिले में हो रहे निकाय चुनावों में तृणमूल की जीत पक्की है. एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में उत्पन्न हो रही समस्याओं का शीघ्र समाधान कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया फिलहाल विचाराधीन है. केन्द्र सरकार के अनुमोदन मिलते ही इस प्रक्रिया की शुरूआत कर दी जायेगी. इससे पहले जिन लोगों ने भी नियुक्ति के लिए आवेदन किया था उन्हें फिर से आवेदन करना होगा. यह मायने नहीं रखता कि किसने शिक्षक का प्रशिक्षण प्राप्त कर रखा है.
सभी उम्मीदवारों को एक समान के अवसर दिये जायेंगे. एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने केन्द्र सरकार के भूमि अधिग्रहण विधेयक का विरोध किया. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस शुरू से ही जोर-जबरदस्ती किसानों से जमीन लेने का विरोधी रही है. ऐसे में केन्द्र की भाजपा सरकार के भूमि अधिग्रहण विधेयक का हर स्तर पर विरोध किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि केन्द्र के इस अध्यादेश के विरूद्ध राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्वयं भी सड़क पर उतर रही हैं. वह इस विधेयक के विरोध में पदयात्र करेंगी. इसके अलावा राजारहाट, विधान नगर सहित पूरे पश्चिम बंगाल में काले झंडे के साथ केन्द्र के इस अध्यादेश का विरोध किया जायेगा. उन्होंने इस अध्यादेश को वापस लेने की भी मांग की. उन्होंने कहा कि 8 अप्रैल को राज्य भर में इस मुद्दे को लेकर आंदोलन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें