पहले प्रबंधन कमेटी दो शिक्षकों को बिना वजह स्कूल से निकालने एवं अन्य शिक्षकों के तनख्वाह भी सही तरीके से न देने का आरोप ङोल रही है. अब प्रबंधन कमेटी ने विद्यार्थियों दाखिले के नाम पर मनमानी शुल्क वसूलने की साजिश रच रही है. सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क से काफी अधिक रुपये वसूलने के लिए प्रबंधन कमेटी विद्यार्थियों का दाखिला नहीं कर रही. अप्रैल महीना शुरू हो रहा है, लेकिन सत्र 2015-16 के पाठ्यक्रम के लिए अभी तक विद्यार्थियों का स्कूल में दाखिला ही नहीं हुआ.
अब अन्य स्कूलों में भी दाखिले की प्रक्रिया बंद हो गई है. ऐसे में स्कूल के हजारों विद्यार्थी के पठन-पाठन पूरी तरह ठप्प है. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि 8 अप्रैल तक अगर विद्यर्थियों का स्कूल में दाखिला नहीं होता है, तो 9 अप्रैल से स्कूल के सामने एसएफ रोड पर गाजिर्यन फोरम के बैनरतले अभिभावक व विद्यार्थी भूख हड़ताल करने के लिए बाध्य होंगे. इसके लिए जिम्मेवार पूरी तरह प्रशासक होगा.