19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा कार्यालय में तोड़फोड़

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी निकाय चुनाव महासंग्राम 2015 को लेकर चुनावी सरगर्मी तेजी के साथ बढ़ रही है. ज्यों-ज्यों चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, त्यों-त्यों राजनैतिक दलों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. बीती रात को 31 नंबर वार्ड के शक्तिगढ़ के दो नंबर रोड में भाजपा का बूथ कार्यालय में असामाजिक तत्वों द्वारा […]

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी निकाय चुनाव महासंग्राम 2015 को लेकर चुनावी सरगर्मी तेजी के साथ बढ़ रही है. ज्यों-ज्यों चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, त्यों-त्यों राजनैतिक दलों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. बीती रात को 31 नंबर वार्ड के शक्तिगढ़ के दो नंबर रोड में भाजपा का बूथ कार्यालय में असामाजिक तत्वों द्वारा जमकर तोड़फोड़ की गइ.

वहीं, 22 नंबर वार्ड के अरविंदपल्ली के गोखेल रोड स्थित सिलीगुड़ी बरदाकांत विद्यापीठ के नजदीक तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के चुनाव प्रचार के होर्डिग को भी फाड़ डाला गया. इन घटनाओं को लेकर दोनों पार्टी के नेताओं द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ आरोप-प्रत्यारोप लगाया जा रहा है. 31 नंबर वार्ड में भाजपा की बूथ कार्यालय को तोड़े जाने के खिलाफ भाजपा की प्रत्याशी जोना बागची ने एनजेपी पुलिस चौकी में असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.

घटना की सूचना मिलते ही भाजपा के सिलीगुड़ी जिला इकाई के अध्यक्ष रथीन्द्र नाथ बोस कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे और पूरी घटना का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि बीती रात को ही बूथ कार्यालय बनाया गया था और देर रात को असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ दिया गया. श्री बोस ने कहा कि भाजपा के बढ़ते जनाधार व निगम चुनाव में जीत के आसार को देखते हुए विरोधी पार्टियां बौखला गई है. इसलिए भाजपा कार्यालय व प्रत्याशियों एवं कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है.

वहीं 22 नंबर वार्ड के टीएमसी प्रत्याशी विश्वजीत दास के समर्थन में लगाये गये होर्डिग तोड़े जाने को लेकर टीएमसी नेताओं ने भी विरोधियों पर निशाना साधा. टीएमसी के दाजिर्लिंग जिला कमेटी के कार्यकारिणी सदस्य मलाई दास ने कहा कि कल रात को ही होर्डिग तैयार कर स्कूल के नजदीक स्थित पार्टी कार्यालय के सामने यह होर्डिग लगाई गई थी, लेकिन रात में ही विरोधी पार्टियों के असामाजिक तत्वों ने इसे तोड़ डाला और इस होर्डिग को जलाने की भी नाकाम कोशिश की गई. उन्होंने कहा कि इसके अलावा भी वार्ड में कई जगहों पर लगे फ्लैक्स व झंडों को भी फाड़ा गया है. इस घटना को लेकर पार्टी के जिला नेतृत्व को जानकारी दे दी गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें