Advertisement
मालदा : छेड़छाड़ पीड़ित महिला अस्पताल में भरती
मालदा : मालदा शहर के देशबंधुपाड़ा इलाके में बदमाशों के छेड़छाड़ से परेशान महिला को आज मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. वह पिछले दो दिनों से बदमाशों के डर से अपने पति एवं बच्चों के साथ मालदा के महिला थाना में शरण ली हुई थी. बृहस्पतिवार की रात को उस […]
मालदा : मालदा शहर के देशबंधुपाड़ा इलाके में बदमाशों के छेड़छाड़ से परेशान महिला को आज मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. वह पिछले दो दिनों से बदमाशों के डर से अपने पति एवं बच्चों के साथ मालदा के महिला थाना में शरण ली हुई थी.
बृहस्पतिवार की रात को उस महिला से मिलने इंगलिश बाजार थाना के आईसी दिलीप कर्मकार भी आये. उन्होंने पूरे मामले की जानकारी प्राप्त की. इसके बाद से ही पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए देशबंधुपाड़ा इलाके में अभियान चलाया. आरोपियों को इस पुलिस अभियान की खबर मिल गई और सभी लोग इलाके से फरार हो गये. पीड़ित महिलाने बताया है कि काफी दिनों से इलाके के सुभाष साहा, वैद्यनाथ भट्टाचार्य तथा शंकु भट्टाचार्य उन्हें परेशान कर रहे थे. इन लोगों ने कुप्रस्ताव दिया था. नहीं मानने पर उनके घर पर हमला किया और जान से मारने की धमकी दी. आज सुबह उन्होंने इस पूरे मामले की जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक मोदी को दी.
उन्होंने कहा कि यदि इन तीनों बदमाशों को नहीं पकड़ा गया तो वह अपने घर नहीं लौटेंगी. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक प्रसुन्न बनर्जी ने कहा कि महिला ने तीन लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है. इंगलिश बाजार पुलिस तीनों को पकड़ने की कोशिश कर रही है.यहां उल्लेखनीय है कि बदतमिजी व हमले की शिकार हुई उस महिला द्वारा आरोपियों के खिलाफ पुलिस व राज्य महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराये जाने की घटना के बाद से उसे धमकियां मिल रही है. मामला वापस लेने के लिए आरोपियों द्वारा महिला पर दबाव बनाया जा रहा है व उसके बच्चों को जान से मारने की धमकियां दी जा रही है. महिला का कहना है कि अगर जल्द दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वह मुख्यमंत्री के पास जायेगी. पीड़िता का पति एनएफ रेलवे का सुरक्षा कर्मचारी है. ज्यादातर वह काम के सिलसिले में घर से बाहर रहता है.
उनके आठ व छह साल के दो बच्चे है. महिला ने बताया कि स्थानीय युवक सुभाष साहा महिला के अकेलेपन का फायदा उठाते हुए कई सालों से उसे ईल प्रस्ताव देते आ रहा था. इस घटना का विरोध करने पर महिला को युवक ने परेशान करना शुरू कर दिया था और उसके घर पर हमला भी किया था. महिला ने बताया कि आठ अप्रैल 2012 को सुभाष साहा ने उस पर हमला किया था. इस घटना के बाद उसके खिलाफ इंग्लिशबाजार थाना व पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत दर्ज करायी थी. घटना के दो साल बीत गये, लेकिन पुलिस ने अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement