सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी निकाय चुनाव की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन व राज्य चुनाव आयुक्त काफी गंभीर है. चुनाव एक महीने बाद 25 अप्रैल को होगा. लेकिन चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा अभी से ही बढ़ा दी गयी है. यह कहना है सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त (सीपी) मनोज वर्मा का.
वह आज प्रधाननगर थाना में आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान मीडिया से रु-ब-रु हुए. उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर फिलहाल राज्य पुलिस की दो पलाटून सिलीगुड़ी पहुंच चुकी है और टुकड़ियों में यह पलाटून शहर के सभी इलाकों में गश्त लगा रही है. इसके अलावा भी सिलीगुड़ी कमिश्नरेट क्षेत्र के सभी थाना अधिकारियों को विशेष निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया जा चुका है.
चुनाव के दौरान अर्ध सैनिक बलों की तैनाती के सवाल पर उन्होंने कहा कि फिलहाल इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है. जरुरत पड़ने पर ही राज्य चुनाव आयुक्त इसके लिए केंद्र से मांग करता है. श्री वर्मा ने कहा कि इसके अलावा संवेदनशील व अति संवेदनशील बुथों की भी पहचान की जा रही है. इसके लिए प्रक्रिया शुरु कर दी गयी है. प्रक्रिया पूरी करने के बाद जल्द ही ऐसे बुथों की जानकारी दे दी जायेगी.