सिलीगुड़ी: मारवाड़ी समाज की शादीशुदा महिलाओं द्वारा होली के दूसरे दिन से मनाया जा रहा गणगौर महोत्सव को आज नम आंखों से विदाई दी गयी. सिलीगुड़ी के महानंदा तट पर मारवाड़ी युवा मंच (मायुम) की महिला विंग मुस्कान शाखा ने सिलीगुड़ी व सेवक शाखा के युवा कार्यकर्ताओं के सहयोग से विसजर्न की विशेष व्यवस्था की थी. साथ ही सुरक्षा के लिए सिलीगुड़ी कमिश्नरेट की पुलिस के ओर से भी पुख्ता इंतजाम किये गये थे.
गणगौर विसजर्न से पहले मारवाड़ी समाज की महिलाएं अपने पारंपरिक वेश-भूषा में सजकर महानंदा तट पर इकट्टी हुई और एक-दूसरे का चेहरा गुलाल से लाल कर जमकर होली भी खेली. इसके बाद पूरे विधि-विधान के साथ गणगौर विसजर्न किया गया. वहीं, मुस्कान की ओर से क्वीज भी आयोजित की गयी, जहां गणगौर से जुड़े सवाल युवतियों से किये गये और सही जवाब देने वाली युवतियों को हाथों-हाथ पुरस्कृत कर हौसला अफजाई किया गया.
इस मौके पर मुस्कान की पूर्व अध्यक्ष व सिलीगुड़ी नगर निगम की पूर्व डिप्टी मेयर सविता अग्रवाल भी मौजूद हुई. मुस्कान की अध्यक्ष किरण मालपानी ने बताया कि हर साल के तर्ज पर ही इस बार भी विशेष व्यवस्था की गयी. विसजर्न के दौरान कसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए नदी व तट की सफाई, विसजर्न के लिए नदी तक पहुंचने के लिए मार्ग की व्यवस्था, पेय जल, सुरक्षा आदि की समुचित व्यवस्था की गयी. वहीं, मुस्कान की सचिव संगिता अग्रवाल समेत सभी सदस्यों ने गणगौर विसजर्न करनेवाली सभी महिलाओं का खूब ख्याल रखा.