यह कहना है भाजपा के बंगाल प्रांत के महासचिव विश्वप्रिय राय चौधरी का. वह आज सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में आयोजित भाजपा के योगदान समारोह से पहले प्रेस-वार्ता के दौरान मीडिया को संबोधित कर रहे थे.
श्री चौधरी ने कहा कि बंगाल की जनता टीएमसी को इसका जवाब आगामी चुनावों में देगी. आतंक-अराजकता-अन्याय-अत्याचार की राजनीति करने का खामियाजा अब टीएमसी को भूगतना पड़ेगा और भाजपा पूरे बंगाल में मजबूती के साथ उभर रही है. जिस कदर बंगाल के लोग अब भाजपा पर विश्वास जता रहे है उससे साफ जाहिर है कि सिलीगुड़ी नगर निगम ही नहीं बल्कि कोलकाता विधानसभा पर भी भाजपा का कब्जा होगा.