पुलिस ने यह मुहिम ओसी अनिर्वान भट्टाचार्य व खुफिया विंग के एसआई खगेन दास के नेतृत्व में चलाया. श्री भट्टाचार्य ने बताया कि पहले से मिली सूचना के आधार पर मर्डर मोड़ के राष्ट्रीय राजमार्ग (हाइवे) पर पुलिस टीम घात लगायी हुई थी. हाइवे पर बेरिकट लगाकर नाकाचेकिंग की गयी.
जैसे ही बताये गये नंबरों के वाहनों पर लदे गाय मर्डर मोड़ पर पहुंचे पुलिस ने घेर कर सबों को धर दबोचा. इनके के पास से मवेशियों से जुड़े कोई भी वैध दस्तावेज बरामद नहीं हुए है. दस चक्के के इन तीनों बड़े वाहनों पर बरामद गायों को बिहार व उत्तर प्रदेश के विभिन्न जगहों से लादा गया था. इन गायों को सिलीगुड़ी के रास्ते बंगाल व असम के विभिन्न बोर्डरों से बांग्लादेश तस्करी करने की योजना थी. पुलिस ने गिरफ्तार सभी तस्करों को जलपाईगुड़ी जिला अदालत में पेशी कर पुलिस रिमांड में लिया है. खबर की पुष्टी करते हुए डिप्टी पुलिस कमिश्नर (हेडक्वार्टर) ओंगमु ग्यामत्सो (ओजी) पाल ने कहा कि इस मामले में गिरोह से जुड़े और भी तस्करों के गिरफ्तार होने की संभावना है. पुलिस मामले की गहन तफ्तीश में जुट गयी है.