पुलिस को पहले से ही इस बात की भनक थी. पुलिस ने जाल बिछा रखा था. रात को जब ये लोग डील के लिए इकट्ठे हुए थे, तब पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. श्री प्रधान कर्सियांग के नया बाजार के रहनेवाले हैं और जीटीए के गठन के बाद से ही इसके चेयरमैन बने हुए हैं. वह जीटीए सुप्रीमो तथा गोजमुमो प्रमुख बिमल गुरूंग के भी नजदीकी रहे हैं.
Advertisement
जीटीए चेयरमैन प्रदीप समेत आठ को जमानत
सिलीगुड़ी: गोरखा टोरिटोरियल एडमिनिस्ट्रेशन (जीटीए) के चेयरमैन प्रदीप प्रधान (58) को आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया. अदालत ने प्रदीप प्रधान समेत आठ को जमानत दे दी, जबकि को तीन को जेल भेज दिया. जिन तीन लोगों को जेल भेजा गया, उनके नाम संजीव मिश्र, जीत थापा एवं सचिन विश्वकर्मा हैं. अदालत परिसर में […]
सिलीगुड़ी: गोरखा टोरिटोरियल एडमिनिस्ट्रेशन (जीटीए) के चेयरमैन प्रदीप प्रधान (58) को आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया. अदालत ने प्रदीप प्रधान समेत आठ को जमानत दे दी, जबकि को तीन को जेल भेज दिया. जिन तीन लोगों को जेल भेजा गया, उनके नाम संजीव मिश्र, जीत थापा एवं सचिन विश्वकर्मा हैं. अदालत परिसर में प्रदीप समर्थकों का जमावड़ा लगा था. इस वजह से आज अदालत परिसर में कड़ी सुरक्ष व्यवस्था की गयी थी.
उल्लेखनीय है कि सिलीगुड़ी पुलिस ने श्री प्रधान तथा 10 अन्य लोगों को मंगलवार की देर रात प्रधान नगर थाना अंतर्गत दाजिर्लिंग मोड़ के एक होटल से गिरफ्तार कर किया था. आरोप है कि वह अपने 10 अन्य सहयोगियों के साथ मिल कर एक नकली तांबे के सिक्के को ऐतिहासिक बता कर एक व्यक्ति को 13 लाख रुपये में बेचने की कोशिश कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement