कोलकाता: एसएसकेएम (पीजी) राज्य का सबसे बड़ा व सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल है. प्रतिदिन राज्य के कोने-कोने से लोग यहां इलाज के लिए पहुंचते हैं. मरीज के परिजनों में कुछ ऐसे भी होते हैं, जिन्हें अस्पताल के बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं होती है.
ऐसे लोगों को ठगने के लिए अस्पताल के दलाल घात लगाये रहते हैं. दवा पर छूट दिलाने और मरीज को अस्पताल में भरती कराने के नाम पर वे परिजनों से रुपये एंठते हैं. अस्पताल के इन दलालों पर अंकुश लगाने के लिए अब प्रबंधन की ओर से परिजनों को पहचान पत्र दिया जायेगा. इस पहचान पत्र का नाम रेड कार्ड रखा गया है. यह परिसेवा पीजी में सोमवार से ही चालू हो गयी है.
कैसे मिलेगा रेड कार्ड
अस्पताल के मरीज की देखरेख करने वाले परिजन को रेड कार्ड की मांग मरीज का इलाज कर रहे चिकित्सक से करनी होगी. चिकित्सक अनुमति के रूप में एक परची देंगे. इस परची को अस्पताल के आउट पोस्ट में दिखा कर रेड कार्ड लेना पड़ेगा. शाम के सात बजे से सुबह आठ बजे तक परिजनों को अपने पास रेड कार्ड रखना अनिवार्य होगा. रेड कार्ड नहीं रहने पर परिजनों को रात में अस्पताल परिसर में रहने की अनुमति नहीं मिलेगी. इसके अलावा परिजन के पास कार्ड नहीं रहने पर पुलिस उन्हें गिरफ्तार भी कर सकती है.