Advertisement
अवैध घुसपैठ के आरोप में 8 गिरफ्तार
बालुरघाट : अवैध रूप से सीमा पार कर भारत में घुसने के क्रम में तीन बांग्लादेशी, तीन म्यांमार निवासी और दो भारतीय दलाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. शनिवार रात 10 बजे के आसपास बालुरघाट बस स्टैंड से गिरफ्तार आठ लोगों में एक बच्च भी है. गिरफ्तार लोगों में अनवर हुसैन (50), होसनेआरा बेगम […]
बालुरघाट : अवैध रूप से सीमा पार कर भारत में घुसने के क्रम में तीन बांग्लादेशी, तीन म्यांमार निवासी और दो भारतीय दलाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. शनिवार रात 10 बजे के आसपास बालुरघाट बस स्टैंड से गिरफ्तार आठ लोगों में एक बच्च भी है.
गिरफ्तार लोगों में अनवर हुसैन (50), होसनेआरा बेगम (24), पिंकी बेगम (24) बांग्लादेश निवासी है. इनलोगों के साथ पुलिस ने तीन साल के रायहान नामक एक बच्चे को बरामद किया है. वहीं सुविया बीबी (50), आहिना बीबी (30) व अबुल बसार (16) म्यांमार निवासी हैं. गिरफ्तार दो भारतीय दलाल के नाम पियारुलशेख व मइनुल शेख है. ये दोनों मुर्शिदाबाद के जलंगी निवासी हैं. बालुरघाट थाना पुलिस ने इनलोगों को गिरफ्तार कर बालुरघाट जिला अदालत में पेश किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement