23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल कांग्रेस में घमसान

मालदा : नयी ब्लॉक कमेटियों के गठन से असंतोष, पद से हटाये लोगों ने जतायी नाराजगी मालदा : तृणमूल कांग्रेस के जिला ब्लॉक कॉमेटियों में नये अध्यक्ष के नाम घोषित करते ही कुछ ब्लॉकों में असंतोष फैल गया है. हाल ही में कालियाचक, हरिशंचद्रपुर, चांचल, ओल्ड मालदा ब्लॉक में पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं के […]

मालदा : नयी ब्लॉक कमेटियों के गठन से असंतोष, पद से हटाये लोगों ने जतायी नाराजगी
मालदा : तृणमूल कांग्रेस के जिला ब्लॉक कॉमेटियों में नये अध्यक्ष के नाम घोषित करते ही कुछ ब्लॉकों में असंतोष फैल गया है. हाल ही में कालियाचक, हरिशंचद्रपुर, चांचल, ओल्ड मालदा ब्लॉक में पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप की स्थिति बनी हुई है.
तृणमूल के कुछ पूर्व अध्यक्षयों ने इस मामले में तृणमूल सांसद तथा मालदा के पर्यवेक्षक शुभेंदु अधिकारी के पास लिखित रूप से शिकायत करने की धमकी दी है. इस सिलसिले में मंत्री सावित्री मित्र व कृष्णोंदु चौधरी ने बताया कि राज्य शीर्ष नेतृत्व के निर्णय के तहत ब्लॉक कमेटी का गठन किया गया है. जिन नये लोगों को दायित्व मिला है, आशा है वे संगठन की मजबूती व विकास के लिए काम करेंगे.
हाल ही में मालदा जिले के 15 ब्लॉकों में बामनगोला व इंग्शिलबाजार शहर को छोड़ सभी ब्लॉकों में नये सिरे से अध्यक्षों के नाम घोषित किये गये. तृणमूल की नवगठित कमेटी में आठ लोगों को अध्यक्ष का कार्यभार सौंपा गया है.कालियाचक तीन नंबर ब्लॉक के नये अध्यक्ष नलिनी रंजन सरकार को बनाया गया है. ब्लॉक के पूर्व अध्यक्ष नालेप अली ने बताया कि कांग्रेस के शक्तिशाली गढ़ कालियाचक में तृणमूल का जनाधार जब शून्य था, तब से वह पार्टी के लिए काम करते आ रहे हैं.
इस ब्लॉक में 14 ग्राम पंचायत के 225 बूथ में तृणमूल की सांगठनिक शक्ति में वृद्धि हुई है. जिन्हें नया अध्यक्ष बनाया गया है, वह कितने दिनों से तृणमूल में हैं, कितने आदमी उन्हें जानते हैं, इसका जवाब तो इलाके के नेता व कार्यकर्ता ही देंगे. उन्होंने खेद प्रकट करते हुए कहा कि उन्हें बिना कुछ बताये पद से हटा दिया गया. इस बारे में उन्होंने शुभेंदु अधिकारी को पत्र लिखने की जानकारी दी. ओल्ड मालदा ब्लॉक के पूर्व अध्यक्ष वैशिष्ठ त्रिवेदी ने बताया कि काफी दिनों से वह तृणमूल के साथ हैं और आज उन्हें अध्यक्ष पद से हटा दिया गया. उन्होंने भी शुभेंदु अधिकारी से शिकायत करने की बात कही. नयी कमेटी में इस ब्लॉक का अध्यक्ष जहर घोष व टाउन अध्यक्ष विभूति घोष को बनाया गया है.
हरिशचंद्रपुर दो ब्लॉक के पूर्व अध्यक्ष तोबारेज हुसैन ने बताया कि जो व्यक्ति राजनीति से अनभिज्ञ है, जीवन भर होमियोपैथी की चिकित्सा करते गये, आज उन्हें पार्टी का अध्यक्ष बना दिया गया. पार्टी का होल टाइमर मैं था. 300 बेरोजगार युवाआं को सिविक वोलेंटियर की नौकरी मैंने दिलायी थी. उल्लेखनीय है कि इस ब्लॉक में डॉ सइदुर रहमान को नया अध्यक्ष चयनित किया गया है. चांचल दो नंबर ब्लॉक के पूर्व अध्यक्ष प्रंशात दास ने बताया कि पार्टी की ओर से उन्हें हटाये जाने संबंधी कोई सूचना नहीं दी गयी.
अचानक उन्हें सुनने में आया कि उन्हें अध्यक्ष पद से हटा कर अब्दुल हाई को उनकी जगह दे दी गयी.
कालियाचक एक नंबर ब्लॉक के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद शमिम ने बताया कि मैंने अपना सब कुछ त्याग कर पार्टी के लिए जी-जान न्यौछावर कर दिया था और आज मुझे ही अध्यक्ष पद से हटा दिया गया.
दूसरी ओर, तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मुआज्जेन हुसैन ने बताया कि नयी ब्लॉक कमेटी की गठित होने से मतभेद है या नहीं, इस बारे में उन्हें जानकारी नही है. संबंधित इलाकों के अच्छे व लोकप्रिय लोगों को ब्लॉक अध्यक्ष व कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर चयनित किया गया है. तृणमूल सुप्रीमो का निर्देश है कि जिले में पार्टी को दुरुस्त करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें