21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसजेडीए पर सीएजी रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग

सिलीगुड़ी: माकपा ने सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए) पर सीएजी रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की है. आज पार्टी कार्यालय अनिल विश्वास भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए माकपा नेता तथा पूर्व मंत्री अशोक भट्टाचार्य ने कहा कि एसजेडीए में सत्ता परिवर्तन के बाद से करोड़ों रुपये के घोटाले हुए हैं. राज्य की […]

सिलीगुड़ी: माकपा ने सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए) पर सीएजी रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की है. आज पार्टी कार्यालय अनिल विश्वास भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए माकपा नेता तथा पूर्व मंत्री अशोक भट्टाचार्य ने कहा कि एसजेडीए में सत्ता परिवर्तन के बाद से करोड़ों रुपये के घोटाले हुए हैं.

राज्य की सीआईडी इस मामले की जांच कर रही है. लेकिन सरकार वर्ष 2013-14 की सीएजी रिपोर्ट को दबा रही है. सीएजी ने अपनी ऑडिट रिपोर्ट में क्या कहा है, यह जानने का हक सभी को है. उन्होंने उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि मंत्री सीएजी रिपोर्ट का खुलासा आखिर क्यों नहीं कर रहे हैं.

क्या उसमें कोई गड़बड़ी है या फिर घोटाले की बात सामने आयी है. यह मंत्री को बताना चाहिए. उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव एसजेडीए के चेयरमैन भी हैं. ऐसे में उनकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी बनती है कि वह सीएजी रिपोर्ट को सार्वजनिक करें. श्री भट्टाचार्य ने एक बार फिर से एसजेडीए घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की. श्री भट्टाचार्य ने उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव के विकास के दावों पर भी सवाल उठाया. श्री देव ने कल ही एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र में पिछले साढ़े तीन वर्षो के दौरान 100 करोड़ रुपये से भी अधिक खर्च कर कई प्रकार के विकास के दावे किये थे. श्री भट्टाचार्य ने उनके दावों पर कहा कि सिर्फ पैसे खर्च करने से विकास नहीं होता. विकास आम लोगों को दिखना भी चाहिए. उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी में कुछ स्थानों पर मेस्टिक पद्धति से सड़कों का निर्माण का काम हुआ है. लेकिन गरीबों के लिए कुछ भी नहीं किया गया. राज्य में जब वाम मोरचा सत्ता में थी, तो गरीबों के हित के लिए कई काम किये गये थे.

बस्ती इलाकों में पेयजल की आपूर्ति की गई और गरीबों को जमीन के पट्टे भी दिये गये. अभी गरीबों को जमीन का पट्टा देने का काम बंद है. श्री भट्टाचार्य ने आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्री गौतम देव वाम मोरचा सरकार के शासनकाल में किये गये विकास कार्यो को भी अपना बता रहे हैं. महानंदा पुल का निर्माण, ईस्टर्न बाइपास का निर्माण, अंडरपास आदि का निर्माण कार्य वाम मोरचा के शासनकाल में ही किया गया था. अब मंत्री इन कार्यो को भी खुद किये जाने का दावा कर रहे हैं. श्री भट्टाचार्य ने सिलीगुड़ी नगर निगम के पूर्व बोर्ड पर भी करारा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि वर्ष 2007-08 से सिलीगुड़ी नगर निगम की वार्षिक रिपोर्ट नहीं पेश की गई है. सिलीगुड़ी नगर निगम पर कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस का कब्जा होने के बाद से ही एक बार भी वार्षिक रिपोर्ट पेश नहीं की गई. तृणमूल कांग्रेस भी काफी समय तक कांग्रेस बोर्ड के साथ नगर निगम के सत्ता में थी. अब तृणमूल कांग्रेस सिर्फ कांग्रेस को जिम्मेदार ठहरा कर भाग नहीं सकती. तृणमूल कांग्रेस को इस राज का भी खुलासा करना चाहिए कि आखिर में क्यों नहीं वार्षिक रिपोर्ट पेश किये गये. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि वाम मोरचा के शासनकाल में सिलीगुड़ी नगर निगम के जिन वार्डो में पेयजल परियोजना का विस्तार किया गया, उन्हीं वार्डो तक आज भी पेयजल की आपूर्ति हो रही है. कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के बोर्ड में पेयजल परियोजना का कहीं भी विस्तार नहीं हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें