30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

43 वार्डो में उम्मीदवार उतारेगी भाजपा

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा ने अभी से ही रणनीति शुरू कर दी है. प्रत्याशियों के लिए चयन की प्रक्रिया भी आरंभ हो गयी है. निगम चुनाव में कुल 43 वार्डो में भाजपा द्वारा उम्मीदवार उतारने की संभावना है. भाजपा खेमे के विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा निगम क्षेत्र […]

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा ने अभी से ही रणनीति शुरू कर दी है. प्रत्याशियों के लिए चयन की प्रक्रिया भी आरंभ हो गयी है. निगम चुनाव में कुल 43 वार्डो में भाजपा द्वारा उम्मीदवार उतारने की संभावना है. भाजपा खेमे के विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा निगम क्षेत्र के सभी 47 वार्डो में से 40 से 43 वार्डो में अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी. वहीं प्रत्याशियों के लिए सभी वार्डो से आवेदन आने भी शुरू हो गये हैं.

अब तक विभिन्न वार्डो से तकरीबन 30 आवेदन पार्टी मुख्यालय में पहुंच चुके हैं. भाजपा के सिलीगुड़ी जिला इकाई के अध्यक्ष रथीन्द्र बोस ने प्रत्याशियों के लिए चयन प्रक्रिया शुरू किये जाने के बारे में खुल कर कुछ नहीं कहा. उन्होंने केवल इतना कहा कि समय आने पर सब कुछ मीडिया व जनता के सामने खुलासा कर दिया जायेगा. फिलहाल इस बावद कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती.

साथ ही उन्होंने कहा कि निगम चुनाव के दौरान भाजपा प्रत्याशियों को लेकर काफी गंभीर है. सोच समझ कर ही वार्डो से अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी. उम्मीदवारी के लिए आवेदनकर्ताओं को कई प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ेगा. आवेदन के साथ उम्मीदवारों को अपना पूरा बायोडाटा और उसकी सत्यता साबित करनी होगी. साथ ही वह किसी आपराधिक मामलों से जुड़ा है या नहीं, इसका भी पूरा ब्योरा लिया जायेगा. वहीं उसके मौजूदा संपत्ति की भी पूर्ण रिपोर्ट ली जायेगी. और भी कई प्रक्रियाओं के बाद पार्टी नेतृत्व उचित उम्मीदवार को ही टिकट देगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें