Advertisement
व्यवसायी की हत्या
जलपाईगुड़ी : जुआ खेलने का किया था विरोध छह लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज जांच में जुटी पुलिस जलपाईगुड़ी : जुए के अड्डे का विरोध करने गये एक व्यक्ति को जुआरियों ने मौत की नींद सुला दी. जलपाईगुड़ी के मालकानी इलाके में इस हत्या के वारदात को अंजाम दिया गया. मृतक की पहचान सपन सरकार […]
जलपाईगुड़ी : जुआ खेलने का किया था विरोध
छह लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज
जांच में जुटी पुलिस
जलपाईगुड़ी : जुए के अड्डे का विरोध करने गये एक व्यक्ति को जुआरियों ने मौत की नींद सुला दी. जलपाईगुड़ी के मालकानी इलाके में इस हत्या के वारदात को अंजाम दिया गया. मृतक की पहचान सपन सरकार (45) के रूप में की गयी है. वह मालकानी के प्रामाणिक पाड़ा निवासी था.
मृतक की पत्नी बासंती सरकार ने इस मामले में सुशांत राय समेत कुल छह लोगों के खिलाफ रविवार को जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करायी. सभी आरोपी मालकानी इलाके के रहनेवाले बताये गये हैं. सपन सरकार पेशे से पोल्ट्री फॉर्म का कारोबार करता था. परिवार में पत्नी व चार बच्चे हैं.
बासंती देवी ने बताया कि शाम को उनके पति जब काम से घर लौट रहे थे तब इलाके में कुछ लोग जुआ खेल रहे थे. उन्होंने जुए का अड्डा बंद करने के लिए उनलोगों को कहा. इस दौरान जुआरियों के साथ उनकी बहस हो गयी. जुआरियों ने उनके साथ मारपीट की. मारपीट में सपन सरकार बेहोश हो गये. उन्हें वही पर फेंक कर जुआरी वहां से भाग गये.
स्थानीय निवासियों की मदद से परिवारवालों ने उन्हें पहले जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल में भरती कराया व बाद में चिकित्सक के कहने पर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज ले जाने लगे. रास्ते में ही व्यवसायी ने दम तोड़ दिया. इसके बाद उनके शव को फिर से जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाया गया. मिली जानकारी के अनुसार, अस्पताल ले जाते वक्त सपन सरकार ने सुशांत राय समेत कुल छह लोगों के नाम अपनी पत्नी को बताये थे. उसी के आधार पर उनकी पत्नी ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया. कोतवाली थाना के आइसी आशीष राय ने बताया कि मानिकगंज आउटपोस्ट की पुलिस को मामले की जांच का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement