Advertisement
आरोपी नेता पर नहीं हुई कार्रवाई
रामगंज कांड : राजनीतिक पारा उफान पर, दोषियों को पकड़ने की मांग सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी से 40 किलोमीटर दूर उत्तर दिनाजपुर जिले के रामगंज में पुलिस फांड़ी में तोड़फोड़ और आग लगाने की घटना को लेकर राजनैतिक पारा पूरे उफान पर है. पुलिस फांड़ी में आग लगाने की घटना के लिए लोग इस्लामपुर ब्लॉक तृणमूल […]
रामगंज कांड : राजनीतिक पारा उफान पर, दोषियों को पकड़ने की मांग
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी से 40 किलोमीटर दूर उत्तर दिनाजपुर जिले के रामगंज में पुलिस फांड़ी में तोड़फोड़ और आग लगाने की घटना को लेकर राजनैतिक पारा पूरे उफान पर है. पुलिस फांड़ी में आग लगाने की घटना के लिए लोग इस्लामपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के महासचिव इदरीस आलम पर आरोप लगा रहे हैं. उनके तथा अन्य 12 लोगों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराये जाने के बावजूद पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है.
पुलिस के इस कदम की हर ओर आलोचना हो रही है. विपक्ष ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. कांग्रेस ने पुलिस पर भेदभाव बरतने का आरोप लगाया है. इस्लामपुर नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रवाल का कहना है कि पुलिस के ऊपर हमला हुआ है, उसके बावजूद पुलिस सत्तारूढ़ दल के नेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. पूरे राज्य के साथ-साथ उत्तर दिनाजपुर पुलिस भी तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के इशारे पर काम कर रही है. इस बीच, रायगंज के माकपा सांसद मोहम्मद सलीम ने भी पुलिस फांड़ी का दौरा किया है. शनिवार को रायगंज से सिलीगुड़ी आने के क्रम में वह रामगंज पुलिस फांड़ी गये.
उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के लिए पुलिस की कड़ी आलोचना की. सिलीगुड़ी में इस मामले में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए मोहम्मद सलीम ने कहा कि इदरीस अली ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया उसको पुलिस नहीं पकड़ रही है. घटना वाले दिन इदरीस अली रामगंज पुलिस फांड़ी भी गये थे. पुलिस ने उन्हें कई घंटों तक बैठा कर रखा बाद में छोड़ दिया. तृणमूल कांग्रेस के ब्लॉक महासचिव होने के कारण पुलिस को इदरीस अली को गिरफ्तार करने की हिम्मत नहीं है. ऐसा भी नहीं है कि पुलिस फांड़ी में आग लगाने की घटना के बाद से इदरीस अली फरार है.
वह अभी भी हर दिन ही पुलिस फांड़ी जा रहा है. उन्होंने भी इस मामले में इदरीस अली सहित तमाम आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की. दूसरी तरफ तृणमूल कांग्रेस इस मामले में बचाव के मूड में है. स्थानीय विधायक तथा राज्य के पुस्तकालय मंत्री अब्दुल करीम चौधरी ने कहा है कि पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. जो भी इस मामले में दोषी होगा, उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी. यहां उल्लेखनीय है कि तीन दिनों पहले लॉटरी बिक्री करने को लेकर रामगंज में भारी बवाल हुआ था. लॉटरी के अवैध कारोबार को रोकने के लिए पुलिस ने छापामारी की थी.
उसके बाद दो गुटों के बीच वहां संघर्ष की घटना भी घटी थी. उस दिन रात को बदमाशों ने रामगंज पुलिस फांड़ी को आग के हवाले कर दिया था. इस मामले में इस्लामपुर ब्लॉक के तृणमूल महासचिव इदरीस आलम का हाथ होने का आरोप लग रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement