अपनी इस सफर के दौरान बीती रात उन्होंने सिलीगुड़ी में रात्री विश्रम किया. आज सुबह सिक्किम के नाम्ची रवाना होने से पहले उमा स्थानीय सर्किट हाउस में सिलीगुड़ी की मीडिया से मुखातिब हुई. उन्होंने बताया कि पूरे देश के साथ-साथ पूवरेत्तर की भी समस्त छोटी-बड़ी नदियों का संस्कार होगा. यह संस्कार देश व देशवासियों के कल्याण के लिए किया जायेगा. साथ ही नदियों को एक-दूसरे के साथ जोड़ा जायेगा. इसके लिए वह चार राज्यों बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल व असम के दौरे पर आयी हुई हैं.
बिहार, झारखंड क ा दौरा एवं वहां के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात करने के बाद उमा भारती कल यानी मंगलवार को बंगाल के फरक्का सेतु का भी जायजा लिया. वहां उन्होंने गंगा नदी का संस्कार एवं फरक्का के सभी गेटों का जीर्णोद्दार के लिए बंगाल सरकार के सिंचाई मंत्री राजीव बनर्जी से मुलाकात की और फरक्का सेतु का मुआयना कर पूरी जानकारी ली. इसके लिए उन्होंने मोबाइल फोन पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी बातचीत की. एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने महानंदा एक्शन प्लान की कोई जानकारी न होने का हवाला देते हुए कहा कि इसकी वह दिल्ली लौटकर खोज-खबर लेगी और उन्होंने महानंदा नदी के भी कल्याण का आश्वासन दिया. तीस्ता नदी को लेकर बांग्लादेश के साथ समझौते के सवाल पर उन्होंने इसे गृहमंत्रलय के अधीन का मामला बताया.