सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी थाना की पुलिस ने बीती रात एक खुफिया जानकारी के आधार पर सिलीगुड़ी टाउन स्टेशन इलाके में मुहिम चलाकर एक मोटरसाइकिल सवार को पांच किलो मणिपुरी गांजा के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. खबर की पुष्टि करते हुए इंस्पेक्टर अचिंत दास ने बताया कि गिरफ्तार युवक उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा थाना क्षेत्र का रहनेवाला है.
इस मामले में अन्य गुर्गो क ो भी गिरफतार करने का हवाला देते हुए श्री दास ने गिरफ्तार युवक का नाम बताने से इंकार कर दिया. उन्होंने बताया कि वह अपनी मोटर साइकिल से सिलीगुड़ी में किसी को गांजा तस्करी करने के इरादे से आया था.