Advertisement
महिला की जला कर हत्या, एक सप्ताह बाद हुआ खुलासा, पति व चाची सास गिरफ्तार
सिलीगुड़ी: खोरीबाड़ी थानान्तर्गत रंगाली हाथीडूबा ग्राम में एक महिला को जलाकर मारने का मामला सामने आया है.मृत महिला का नाम कल्पना शर्मा (26) बताया गया है.प्राप्त जानकारी के अनुसार यह जघन्य घटना 23 जनवरी की है.लेकिन पुलिस में मामला दर्ज नहीं कराया गया था. आरोप है कि मृत महिला के ससुराल वाले तथा मायके वाले […]
सिलीगुड़ी: खोरीबाड़ी थानान्तर्गत रंगाली हाथीडूबा ग्राम में एक महिला को जलाकर मारने का मामला सामने आया है.मृत महिला का नाम कल्पना शर्मा (26) बताया गया है.प्राप्त जानकारी के अनुसार यह जघन्य घटना 23 जनवरी की है.लेकिन पुलिस में मामला दर्ज नहीं कराया गया था.
आरोप है कि मृत महिला के ससुराल वाले तथा मायके वाले आपस में मिलकर ले दे कर मामले को निपटाने की कोशिश कर रहे थे.पड़ासियों को जब इस बात का पता चला तो कार्तिक चंद्र राय नामक एक पड़ोसी ने पांच लोगों के खिलाफ खोरीबाड़ी थाने में मामला दर्ज करा दिया.इनका कहना है ससुराल वालों ने कल्पना को जलाकर मार दिया है और हत्या के इस मामले को दबाने के लिए सब आपस में मिल गये हैं. थाने में पति महेश शर्मा, देवर स्वपन शर्मा, चाची सास गौरी शर्मा, चाचा ससुर दिनेश शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कराय गया है.
पुलिस ने पति तथा चाची सास को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस सूत्रों ने बताया है कि 23 जनवरी को ससुरालवालों ने कल्पना शर्मा को आग के हवाले कर दिया. बूरी तरह से जली हुई अवस्था में उसे अस्पताल में भरती कराया गया, जहां उसी रात को उसकी मौत हो गयी. इस घटना के बाद भी थाने में अबतक कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया था. मृतक महिला के मायकेवाले भी हातीडोबा ग्राम में ही रहते है. दोनों ही पक्ष के लोग आपस में लेनदेन कर मामले को निबटाने की कोशिश में लगे हुए थे. गांववालों को पहले लग रहा था कि मृत महिला के मायकेवाले थाने में मामला दर्ज करवायेंगे. मायकेवाले भी ससुरालवालों से मोटी रकम लेने में जुटे हुए थे. दोनों पक्षों के बीच लेनदेन को लेकर बात नहीं बन रही थी. ऐसे में जब गांववालों को पता चला कि पैसे की लेनेदेन कर हत्या के मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है, तो पड़ोसी कार्तिक चंद्र राय ने थाने में मामला दर्ज करार दिया. मृत महिला के दो बच्चे भी है. करीब सात-आठ साल पहले महेश शर्मा के साथ उसका प्रेम विवाह हुआ था. जांच अधिकारी अभिजीत विश्वास ने बताया है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और जो आरोपी फरार है, उनको गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement