सिलीगुड़ी: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस)के केंद्रीय कमेटी के कार्यकारी समिति के सदस्य इंद्रेश कुमार ने विदेशी गोरखाओं की अनैतिक व निराधार मांग अलग राज्य गोरखालैंड को जायज ठहराते हुए गोरखाओं के साथ होने का आश्वासन दिया है. शिव सेना आरएसएस के इस निर्णय का घोर विरोध करती है और इस आश्वासन को वापस लेने की मांग करती है.
भविष्य में अगर गोरखालैंड की मांग को लेकर पहाड़ व समतल के गोरखलैंड विरोधी लोगों के बीच किसी तरह का तनाव उत्पन्न होता है तो इसके लिए आरएसएस जिम्मेदार रहेगा. यह चेतावनी शिव सेना के उत्तर बंगाल राज्य कमेटी के मुख्य प्रवक्ता डॉ अमिया कोयार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी.