Advertisement
सुरक्षा में तैनात अधिकारियों ने सिलीगुड़ी में जमाया डेरा
सिलीगुड़ी : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सिलीगुड़ी आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. जो कुछ काम बचा हुआ है, उसे जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश की जा रही है. 17 तारीख के शाम तक सभी तैयारियां पूरी ली जायेगी. मुख्यमंत्री के इस सफर को लेकर सुरक्षा के भी तगड़े […]
सिलीगुड़ी : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सिलीगुड़ी आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. जो कुछ काम बचा हुआ है, उसे जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश की जा रही है. 17 तारीख के शाम तक सभी तैयारियां पूरी ली जायेगी.
मुख्यमंत्री के इस सफर को लेकर सुरक्षा के भी तगड़े इंतजाम किये गये हैं. मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात तमाम आला अधिकारी कोलकाता से सिलीगुड़ी पहुंच गये हैं. स्थानीय प्रशासन के साथ इन लोगों ने एक बैठक भी की है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को मिनी सचिवालय उत्तरकन्या में एक बैठक भी की. मुख्यमंत्री 19 जनवरी को उत्तरकन्या में औद्योगिक सम्मेलन करेंगी. इस औद्योगिक सम्मेलन में सिलीगुड़ी सहित पूरे उत्तर बंगाल के उद्योगपतियों को आमंत्रित किया गया है. उत्तरकन्या में उद्योग सम्मेलन हेतु आयोजन स्थल पर पंडाल बनाने का काम अंतिम चरण में है. इसके अलावा 20 जनवरी को मुख्यमंत्री उत्तर बंग उत्सव का उद्घाटन करेंगी.
मुख्य आयोजन कंचनजंगा स्टेडियम में हो रहा है. स्टेडियम के अंदर मैदान में मंच बनाने का काम चल रहा है. मुख्यमंत्री इसी मंच से उत्तर बंग उत्सव का उद्घाटन करेंगी. उसके बाद यहां कई रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित होंगे. प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री अपने इस दौरे के दौरान कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं कई परियजनाओं की घोषणा भी करेंगी. इन परियोजनाओं की सूची बन कर तैयार हो गई है. उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने इस मुद्दे को लेकर जिले के तमाम आलाधिकारियों के साथ एक बैठक भी की है.
प्रशासनिक सूत्रों ने आगे बताया कि 19 तारीख को दिन में करीब 11 बजे सेवा विमान से मुख्यमंत्री बागडोगरा पहुचेंगी. यही से उनके उत्तर बंगाल दौरे की शुरूआत हो जायेगी. बागडोगरा हवाई अड्डे पर ही वह कूचबिहार के लिए उड़ान सेवा का उद्घाटन करेंगी.
बागडोगरा हवाई अड्डे से मुख्यमंत्री सीधे फुलबाड़ी स्थित मिनी सचिवालय उत्तरकन्या रवाना हो जायेंगी. वहां उद्योगपतियों के साथ उद्योग सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी और उद्योगपतियों के साथ विभिन्न समस्याओं पर विचार-विमर्श करेंगी. गाजलडोबा में मेगा टूरिज्म सर्किट बनाने की योजना पर भी चर्चा करेंगी. मुख्यमंत्री की योजना गाजलडोबा क्षेत्र को टूरिज्म हब बनाने की है.
बताया जा रहा है कि सिलीगुड़ी के कई उद्योगपति इस परियोजना में निवेश करना चाहते हैं. औद्योगिक सम्मेलन खत्म होने के बाद ममता बनर्जी जिले के तमाम आला अधिकारियों के साथ एक बैठक भी करेंगी. इस बैठक में विभिन्न विकास परियोजनाओं को लेकर चर्चा की जायेगी. ममता बनर्जी उत्तरकन्या में ही रात्रि निवास करेंगी. उनके रहने के लिए वहां विशेष बंगलो का निर्माण कराया गया है. प्रशासनिक सूत्रों ने आगे बताया कि 20 जनवरी को कंचनजंगा स्टेडियम में उत्तर बंग उत्सव का उद्घाटन करने के बाद वह वहां से सीधे दाजिर्लिंग के लिए रवाना हो जायेंगी. दाजिर्लिंग में भी मुख्यमंत्री के इस सफर को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं.
21 जनवरी को दाजिर्लिंग पुलिस द्वारा लेबोंग स्टेडियम में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम में ममता बनर्जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी. 22 तारीख को उनके कालिम्पोंग जाने की भी चर्चा चल रही है. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन फिर भी सरकारी तौर पर मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कालिम्पोंग में भी सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है.
23 जनवरी को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे. राज्य सरकार की ओर से इन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में ममता बनर्जी उपस्थित रहेंगी. 24 तारीख को मुख्यमंत्री वापस कोलकाता लौट जायेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement