21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुलपति को हटाने की मांग

मालदा: यादवपुर मुद्दे पर माकपा नेता श्यामल चक्रवर्ती एक बार फिर विद्यार्थियों का साथ दे रहे हैं. मालदा में संवाददाताओं के साथ बातचीत के दौरान माकपा राज्य कमेटी के वरिष्ठ नेता श्यामल चक्रवर्ती ने बताया कि यादवपुर विश्वविद्यालय की स्थिति के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है. शुक्रवार को शिक्षा मंत्री ने यादवपुर मामले को लेकर […]

मालदा: यादवपुर मुद्दे पर माकपा नेता श्यामल चक्रवर्ती एक बार फिर विद्यार्थियों का साथ दे रहे हैं. मालदा में संवाददाताओं के साथ बातचीत के दौरान माकपा राज्य कमेटी के वरिष्ठ नेता श्यामल चक्रवर्ती ने बताया कि यादवपुर विश्वविद्यालय की स्थिति के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है.

शुक्रवार को शिक्षा मंत्री ने यादवपुर मामले को लेकर बैठक की थी, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. कब तक ऐसी परिस्थिति रहेगी, नहीं मालूम.

वर्तमान कुलपति के खिलाफ विभिन्न शिकायतें दर्ज रहने के कारण प्रोफेसर कोई काम नहीं कर पा रहे हैं. विद्यार्थी कुलपति की बात नहीं मान रहे हैं. कर्मचारी भी उन्हें पसंद नहीं करते हैं. इन सब के बाद भी कुलपति को क्यों उनके पद से नहीं हटाया जा रहा है, यही मुख्य सवाल है. कुलपति को हटाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. उन्होंने कहा कि कि राज्य सरकार को जल्द से जल्द कुलपति को हटाने की व्यवस्था करनी होगी. योग्य व्यक्तियो को छोड़ कर अयोग्य व्यक्तियों को इस पद में बिठाया जा रहा है. जिस कारण शिक्षा क्षेत्र में अराजकता का माहौल उत्पन्न हो गया है.

श्री चक्रवर्ती ने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल के विभिन्न कॉलेजों के छात्र संसद चुनाव में विपक्षियों को नामांकन पत्र जमा करने नहीं दिया जा रहा है. पार्टी कार्यालय पर हमले किये जा रहे हैं. जबरदस्ती कॉलेजों को अपने दखल में करने की कोशिश हो रही है. छात्रों पर बल प्रयोग की राजनीति की जा रही है. उन्होंने कहा कि इन सब से कुछ लाभ नहीं होगा, यह सब तबाही के लक्षण हैं. नाटय़ एकेडमी में एक के बाद एक नाटय़ व्यक्तित्व के पदत्याग के बारे में जिक्र करते हुए उन्‍होंने कहा कि ऐसा तो होना ही था. शासक दल तृणमूल हमेशा चाहती है कि उनके साथ जो रहेंगे, उन्हें ही प्राथमिकता दी जायेगी, बाकियों को खत्म कर दिया जायेगा, लेकिन राज्य में ऐसे भी नाटय़ कलाकार हैं, जो राजनीति नहीं करते हैं. यही उनका अपराध है. श्यामल चक्रवर्ती ने आगे कहा कि मालदा में विपक्षियों को सर्किट हाउस नहीं दिया जा रहा है. इसके पीछे क्या कारण है, नहीं मालूम.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें