आसनसोल : आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत बुधा चमन तालाब व कन्हाई स्थान के दो गुटों में शुक्रवार की रात जम कर मारपीट और पथराव हुआ. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति नियंत्रित की. तनाव देखते हुए क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ायी गयी है.
पुलिस के अनुसार शुक्रवार की शाम चार बजे दोनों मुहल्लों के बच्चे एक साथ खेल–कूद रहे थे. इस बीच उनमें किसी बात को लेकर अनबन हो गयी. चमन तालाब निवासी एक बच्चे ने कन्हाई स्थान निवासी बच्चे को थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद उसने कन्हाई स्थान में जाकर मामले की जानकारी दी.
मामले में सांप्रदायिक रंग ले लिया. रात में चमन तालाब स्थित मसजिद से नमाज पढ़ कर लौट रहे युवकों को कन्हाई स्थान के कुछ युवकों ने भला–बुरा कहते हुए उनके साथ र्दुव्यवहार किया. नमाजियों ने चमन तालाब के निवासियों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से जम कर पथराव शुरू हो गया.
सूचना पाकर थाना प्रभारी विकास दत्त दल– बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. स्थिति नियंत्रित करने के लिए पुलिस कन्हाई स्थान की ओर जाने लगी. इस दौरान पुलिस कर्मियों पर पथराव शुरू हो गया.
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) सुरेश कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे. आसनसोल नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य रविउल इसलाम, वर्दवान जिला (शिल्पांचल) कांग्रेस के सचिव शाहिद परवेज, युवा कांग्रेस के आसनसोल उत्तर विधानसभा शाखा अध्यक्ष शाह आलम खान, हॉटन रोड मसजिद के मौलाना जबीर हुसैन आदि पहुंचे. उनलोगों ने दोनों पक्षों से इलाके में शांति व सौहार्द बनाये रखने की अपील की. पुलिस ने स्थिति नियंत्रित की. घटना को लेकर दोनों पक्षों में तनाव है.
मुहल्लों में पुलिस गश्त बढ़ा दी गयी है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस संबंध में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. स्थिति पर क ड़ी नजर रखी जा रही है. सूचना तंत्र को मजबूत करते हुये पुलिस गश्त बढ़ा दी गयी है.