बराकर : बेगुनिया चुनगाड़ी रोड ग्वाला पाड़ा में शुक्रवार की संध्या छह बजे बाइक पर सवार दो युवक घर के दरवाजे पर बैठी अस्सी वर्षीय उमारानी घोष के गले से डेढ़ भरी सोने की चेन छीन कर फरार हो गये. बराकर पुलिस को मामले की जानकारी दी गयी है. उमारानी घोष ने बताया कि वह दरवाजे की चौखट पर बैठी थी.
चुनगाड़ी की ओर से बाइक पर सवार दो युवक दरवाजे के सामने बने बंपर पर के पास आकर बाइक रोकी. तुरंत एक ने गाड़ी चालू की और दूसरा सामने आकर खड़ा हो गया. कारण पूछने पर जवाब देने के स्थान पर झपट्टा मार गले में पड़े सोने की चेन छीन कर गाड़ी में बैठ रफ्फू चक्कर हो गया.
वह चिल्लाती रही, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ. जानकारी मिलने के बाद तृणमूल नेता रोबिन लायक ने घटनास्थल पर पहुंच घटना की विस्तार से जानकारी ली.