20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल के दो गुटों में झड़प, आठ जख्मी

कूचबिहार : तृणमूल कांग्रेस के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में ही पार्टी के दो गुट आपस में भिड़ गये. माथाभांगा के नयारहाट में तृणमूल के नजरुल हक व मजरुल हुसैन गुट के बीच हुई झड़प में तीन पुलिस कर्मचारी, तृणमूल श्रमिक यूनियन के क्षेत्रीय नेता समेत आठ लोग घायल हो गये. स्थिति संभालने के […]

कूचबिहार : तृणमूल कांग्रेस के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में ही पार्टी के दो गुट आपस में भिड़ गये. माथाभांगा के नयारहाट में तृणमूल के नजरुल हक व मजरुल हुसैन गुट के बीच हुई झड़प में तीन पुलिस कर्मचारी, तृणमूल श्रमिक यूनियन के क्षेत्रीय नेता समेत आठ लोग घायल हो गये. स्थिति संभालने के लिए पुलिस को रैफ उतारनी पड़ी.
घायलों में दो लोगों को माथाभांग अस्पताल में भरती कराया गया व अन्य को इलाज के बाद छोड़ दिया गया.जिला पुलिस अधीक्षक राजेश यादव ने बताया कि झड़प के सिलसिले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इलाके में पुलिस पिकेटिंग जारी है. तृणमूल के जिलाध्यक्ष रवींद्रनाथ घोष ने बताया कि पार्टी में गुटबाजी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. पार्टी के स्थापना दिवस पर जिनलोगों ने गड़बड़ी की है, उनके खिलाफ कदम उठाया जायेगा.
एक-दूसरे पर लगाये आरोप
तृणमूल के माथाभांगा ब्लॉक के अध्यक्ष मजरुल हुसैन ने बताया कि पार्टी के कार्यक्रम के दौरान नजरुल हक के आदमियों ने तीर-धनुष, दाव से हमला किया. थाना में नजरुल हक व उसके साथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है. दूसरी ओर, जिला परिषद के सदस्य व पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष नजरुल हक ने बताया कि वह शिकारपुर में एक कार्यक्रम में मौजूद थे. कहां पर किसने हमला किया, वह नहीं जानते. उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है. जिलाध्यक्ष को सभी जानकारी दी गयी है.
विवाद पुराना
उल्लेखनीय है कि माथाभांगा एक नंबर ब्लॉक में काफी दिनों से मजरुल गुट व नजरुल गुट के बीच विवाद चल रहा है. गुरुवार को कार्यक्रम शुरू होने के पहले ही दोनों पक्ष अस्त्रशस्त्र लेकर भिड़ गये. संघर्ष रोकने गये पुलिस पर भी ईंट-पत्थर फेंके गये. पथराव में तीन पुलिस कर्मचारी घायल हो गये. पुलिस की एक जीप में भी तोड़फोड़ की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें