सिलीगुड़ी: डाबग्राम एक नंबर ग्राम पंचायत के अधीन राज फाफड़ी इलाके में बुधवार को 25 जुलाई को होने वाले पंचायत को लेकर पदयात्र व जनसभा का आयोजन किया गया.
उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने आज अपने तीन उम्मीदवारों को लेकर इलाके में चुनाव प्रचार किया. साथ ही उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि शांति बनाये रखना ही उनकी प्राथमिकता है.
उन्होंने इस आरोप को गलत बताया कि उनकी पार्टी जोर कर चुनाव जीत रही है. उन्होंने कहा कि वे जनता को साथ लेकर ही चुनाव जीतेंगे. इलाके में विकास कार्य तेज किया जायेगा.