10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्नपुर में बस से कुचल कर सब्जी विक्रेता मरा

बर्नपुर: हीरापुर थाना क्षेत्र के बोरो संख्या पांच कार्यालय के समक्ष सोमवार को बस की चपेट में आने से साइकिल सवार सब्जी विक्रेता टूनटून साव गंभीर रुप से घायल हो गया. बर्नपुर अस्पताल और बाद में आसनसोल जिला अस्पताल में भरती कराने के बाद भी उसकी मौत हो गयी. उसके परिजनों को मुआवजा राशि का […]

बर्नपुर: हीरापुर थाना क्षेत्र के बोरो संख्या पांच कार्यालय के समक्ष सोमवार को बस की चपेट में आने से साइकिल सवार सब्जी विक्रेता टूनटून साव गंभीर रुप से घायल हो गया. बर्नपुर अस्पताल और बाद में आसनसोल जिला अस्पताल में भरती कराने के बाद भी उसकी मौत हो गयी. उसके परिजनों को मुआवजा राशि का भुगतान करने की मांग को लेकर बर्नपुर डेली मार्केट के दुकानदारों के साथ स्थानीय नागरिकों ने हीरापुर थाने का घेराव किया. बस मालिक, बस यूनियन व बाजार कमेटी के प्रतिनिधियों के साथ पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में मुआवजा पर चर्चा करने का आश्वासन देने के बाद आंदोलन समाप्त हुआ.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बर्नपुर डेली मार्केट में सब्जी बेचने वाला तथा शांतिनगर हरिजन मंदिर निकटवर्त्ती निवासी 24 वर्षीय टूनटून साइकिल से त्रिवेणी मोड़ जा रहा था. पीछे से आ रही बर्नपुर रिवरसाइड-आसनसोल गामी बस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. बस के पहिये टुनटुन के पैर व उसके उपरी हिस्से को कुचलते हुए आगे निकल गये. स्थानीय निवासियों की मदद से उसे बर्नपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे आसनसोल जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया. दोपहर तीन बजे उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया. इधर बस चालक बस लेकर थाने में आ गया.

गुस्साए नागरिकों ने मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने व बसों की रफ्तार कम करने की मांग पर थाने का घेराव किया. मार्केट कमेटी के मिंटू अंसारी ने बताया कि थाने में मुआवजा राशि को लेकर बैठक की जायेगी.

कांग्रेस नेता सुभाष राय ने कहा कि बर्नपुर बस स्टैंड से निकलने वाली प्राय: सभी बसों की रफ्तार काफी तेज होती है. इस कारण आये दिन दुर्घटनाएं होती है. बस स्टैंड में सक्रिय यूनियनों के प्रतिनिधियों को इस ओर पहल करनी चाहिए और बस चालकों को दिशा-निर्देश देने चाहिए ताकि भीड़ भाड़ वाले इलाकों में बसों की रफ्तार कम रखी जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें