सिलीगुड़ी: आज सूर्य के रहस्यों से उठते पर्दो से अभिभूत बच्चे, बूढ़े और जवान, विद्यार्थी और विद्वान सब के चेहरे आज कुछ अलग ही उत्साह की कहानी बयान कर रहे थे. नजारा था उत्तर बंगाल विज्ञान केंद्र और स्काई वाचर्स एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ बंगाल द्वारा आयोजित ओब्जेर्वन्स ऑफ सौदर्न सोलिस्टिस कार्यक्रम का.
सौर मण्डल और ब्रह्मांड के प्रति आम लोगों में फैली भ्रांतियों को दूर करने और सूर्य के रहस्यों से आमजन को रूबरू करवाने के लिए आज उत्तर बंगाल विज्ञान केन्द्र में इस कार्यक्र म का आयोजन किया गया. इस अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में अत्याधुनिक दूरदर्शी की सहायता से एच.अल्फा फिल्टर के माध्यम से सूर्य के धब्बों का प्रेक्षण, सौर ज्वाला और सूर्य के रहस्यों से पर्दा उठाती एक फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया. खगोल विज्ञान पर एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया.
विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. स्थानीय छात्र एवं छात्रओं के साथ ही, नेपाल, बिहार और सिक्किम से आए विभिन्न विद्यार्थी समूहों ने इस कार्यक्र म का आनंद उठाया. गौरतलब है कि शीतकालीन समय में सूर्य मकर रेखा पर सीधा चमकता है और उत्तरी गोलार्ध में यह दिन सबसे छोटा होता है और रात सबसे बड़ी होती है और इस दिन के बाद दिन बड़े होने लग जाते हैं. यह बदलाव पृथ्वी के अपनी अक्ष के झुकाव और इसकी कक्षीय गति के कारण होता है. यह दिन ऋतुओं की करवट का परिचायक है. उत्तर बंगाल विज्ञान केंद्र, सिलीगुड़ी द्वारा समय-समय पर ऐसे कार्यक्र म आयोजित किए जाते हैं.