30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब कई समस्याओं से घिरा रामघाट

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के वार्ड नंबर चार स्थित रामघाट में विद्युत शवदाह चूल्हे की निर्माण को लेकर हुए विवाद के बाद अब वहां हांलाकि शांति है,लेकिन चूल्हे के निर्माण को लेकर हुयी खुदाइ आदि के कारण यहां अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले श्मशान यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. यह बातें सिलीगुड़ी के […]

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के वार्ड नंबर चार स्थित रामघाट में विद्युत शवदाह चूल्हे की निर्माण को लेकर हुए विवाद के बाद अब वहां हांलाकि शांति है,लेकिन चूल्हे के निर्माण को लेकर हुयी खुदाइ आदि के कारण यहां अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले श्मशान यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है.
यह बातें सिलीगुड़ी के प्रमुख समाज सेवी श्याम मइया ने कही है.श्री मइया जो अबतक सैकड़ों शवदाह कर चुके हैं ने बताया कि विगत दिनों रामघाट श्मशान स्थल में हुई कार्यवाही आप सब जानते ही हैं. उक्त कार्यवाही की वजह से रामघाट में कई जटिल समस्याएं उत्पन्न हो गई है जिनका समाधान शीघ्र होना चाहिए अन्यथा यह पवित्र स्थल लोगों की परेशानी का स्थल बन जायेगा. उन्होंने कहा कि रामघाट में जहां बच्चों का अंतिम संस्कार किया जाता है वहां मिट्टी खोदी गयी है और उस स्थान पर मिट्टी का पहाड़ बन गया है.
अगर उसे तुरंत व्यवस्थित नहीं किया गया तो बच्चों का अंतिम संस्कार होना असंभव है. अत: इस समस्या का समाधान अविलंब होना चाहिए. श्री मइया ने आगे कहा कि रामघाट के बीचोबीच एक विशालकाय गड्ढ़ा तैयार किया गया है जिसमें मनुष्य एवं पशु के गिरकर आहत होने की प्रबल आशंका है एवं वर्षा के समय यह एक विकराल समस्या बन जाएगी. अत: शीघ्र ही इसे भरना अतिआवश्यक है. उन्होंने रामघाट के चारों तरफ की दीवारों को ऊंचा करने की मांग की और कहा कि इससे जहां अतिक्रमण बंद होगा वहीं स्थानीय लोगों को भी राहत मिलेगी एवं रामघाट की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित की जा सकेगी. उन्होंने कहा कि रामघाट के चारों तरफ वृक्षारोपण किये जाने की आवश्यकता है. गर्मियों में यह लोगों को राहत देगी एवं रामघाट का सौंदर्यीकरण भी होगा. रामघाट के अंदर बिजली एवं जल व्यवस्था में सुधार आवश्यक है, सूर्यास्त के बाद अंतिम संस्कार अति जटिल हो जाता है. उन्होंने पूरे श्मशान इलाके में सही प्रकाश ब्यवस्था किये जाने की भी मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें