30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निबंध प्रतियोगिता

सिलीगुड़ी: टाटा समूह ने टाटा बिल्डिंग इंडिया स्कूल निबंध प्रतियोगिता के नौवें संस्करण को शुरू करने की घोषणा की है. टाटा बिल्डिंग इंडिया स्कूल निबंध प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता है. सही मायने में यह भारत की सबसे बड़ी स्कूल निबंध लेखन प्रतियोगिता है, जो देश भर के शहरों में विभिन्न भाषाओं में आयोजित की […]

सिलीगुड़ी: टाटा समूह ने टाटा बिल्डिंग इंडिया स्कूल निबंध प्रतियोगिता के नौवें संस्करण को शुरू करने की घोषणा की है. टाटा बिल्डिंग इंडिया स्कूल निबंध प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता है. सही मायने में यह भारत की सबसे बड़ी स्कूल निबंध लेखन प्रतियोगिता है, जो देश भर के शहरों में विभिन्न भाषाओं में आयोजित की जाती है.

इस साल सिलीगुड़ी सहित देश भर के 200 शहरों के 700 से ज्यादा स्कूलों में करीब 30 लाख छात्र इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. प्रतियोगिता का आयोजन 12 भाषाओं- अंग्रेजी, हिन्दी, बांग्ला, गुजराती, तमिल, मराठी, कन्नड़, उड़िया, तेलुगू, मलयालम, पंजाबी और असमिया में की जाएगी. इस साल स्कूल निबंध प्रतियोगिता की थीम स्वच्छ भारत है, जिसमें युवा प्रतिभाओं को इस विषय पर अपने विचारों को अभिव्यक्त करने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा. वर्ष 2006 में अंग्रेजी भाषा के निबंध प्रतियोगिता के तौर पर इसकी शुरूआत की गई थी. हर साल आयोजित होने वाले टाटा बिल्डिंग इंडिया स्कूल निबंध प्रतियोगिता का मकसद देश भर के युवा प्रतिभाओं को प्रेरित और पोषित करना है.

और उन्हें राष्ट्र निर्माण के बारे में विचार करने को प्रोत्साहित करना है. 2014-15 में इस प्रतियोगिता का आयोजन जम्मू से लेकर तिरूनलवेली और गुवाहाटी से लेकर राजकोट तक देश भर में किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें